रायपुर

खमतराई रेलवे ओवरब्रिज का चौड़ीकरण होगा, रायपुर जिले में साढ़े 5 सौ करोड़ की योजनाओं को मंजूरी
13-Jun-2021 5:51 PM
 खमतराई रेलवे ओवरब्रिज का चौड़ीकरण होगा, रायपुर जिले में साढ़े 5 सौ करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर जिले में कुल 561 करोड़ 33 लाख रूपये लागत के 391 महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने इसके तहत लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न विभागों के 28 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके तहत सेतु निर्माण संभाग रायपुर में 49 करोड़ रूपये की लागत से 3 महत्वपूर्ण योजनाएं आज से शुरू हुई। इसमें रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर लगभग 39 करोड़ रूपये की लागत से बना खमतराई रेल्वे ओव्हर ब्रिज चौड़ीकरण कार्य भी शामिल है। इसी तरह आरंग विकासखंड के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों चंपारण, राजिम व आरंग सहित ग्रामीण अंचल को जोडऩे वाले पारागांव, गोईंदा-टीला मार्ग के छटेरा एवं कुम्हारी नाला पर बना उच्च स्तरीय पुल लोकार्पण किया है। लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत से बने इन पुलों से बड़ी आवादी को बारहमासी अतिरिक्त मार्ग की सुविधा प्राप्त हुई है।

जल संसाधन विभाग रायपुर द्वारा 5 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से पचेड़ा व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य पूर्ण किया गया है। इससे 300 एकड़ में खरीफ फसल व 100 एकड़ में रबी फसल लेने वाले किसानों को लाभ मिलेगा तथा मछली पालन किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने भाठागांव में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासहीनों को किफायती आवास सुविधा देने 13 करोड़ रूपये की लागत से बने 3 मंजिला भवन के माध्यम से बनाए गए 290 आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने तृतीय लिंग समुदाय के लिए सरोना में 50 लाख रूपये से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। एक करोड़ रूपये की लागत से आमा तालाब के सौंदर्यीकरण व विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया गया। इसी तरह सी.जी.एम.एस.सी लिमिटेड द्वारा रायपुर जिले में लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से 7 योजनाएं शुरू की गई हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 73 लाख रूपये की लागत से रायपुर के कबीर चैक, शहीद वीर नारायण चैक, शहीद कौशल यादव चैक, पुतरा-पुतरी चैक का उन्नयन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले में लगभग 461 करोड़ रूपये के 363 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन कर नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी। लोक निर्माण विभाग रायपुर संभाग क्र.-1, 2, 3 एवं विधानसभा संभाग, रायपुर जिले में लगभग 234 करोड़ रूपये के 140 नयी कार्य योजनाएं शुरू किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमि. द्वारा 95 करोड़ रूपये की लागत से मोवा, दलदल सिवनी तथा धरसींवा विधानसभा के 13 और आरंग विधानसभा के 5 ग्रागों के लाखों लोगों को आवागमन सुविधा हेतु 28.25 कि.मी. लम्बाई के 9 मार्गों के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत सभी गाँव के शासकीय शालाओं, चिकित्सालयों, कॉलेज भवन, आंगनबाड़ी, हाट-बाजार, धान संग्रहण केन्द्र, उचित मूल्य की दुकानों, शैक्षणिक संस्थाओं आदि को पक्के य वारहमासी सडक़ के जरिए मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके तहत लोक निर्माण विभाग के विधानसभा संभाग के अंतर्गत 23 गांवों के विभिन्न शासकीय भवनों के लिए पहुंच मार्ग, बाना परसदा चकवे मार्ग, अमसेना गोहगांव मार्ग निर्माण सहित क्षतिग्रस्त मार्गों के मरम्मत, डामरीकरण किया जाएगा। इसी तरह चिकित्सा महाविद्यालय में 42 करोड़ 63 लाख रूपये के लागत से 200 सीटर छात्रावास, रेसिडेंस क्वॉर्टर्स बनाया जाएगा।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news