रायपुर

भाजपाई मौत पर ओछी राजनीति करना बंद करें-कांग्रेस
13-Jun-2021 5:55 PM
भाजपाई मौत पर ओछी राजनीति करना बंद करें-कांग्रेस

रायपुर, 13 जून। विगत दिनों महासमुंद की एक ह्रदय विदारक घटना में 6 लोगो ने ट्रैन के सामने आकर आत्महत्या कर लिया था। घटना को प्रथम दृष्टया स्थानी पुलिस ने पारिवारिक वजह बताया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहां की, 15 वर्षों की सत्ताधारी भाजपा, सत्ता लोलुपता में इतनी व्याकुल हो चली है कि उन्हें पारिवारिक कलह तथा स्वाभाविक मौतों में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।

 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 5 बेटियों के साथ आत्महत्या करने के मामले की जांच के लिए भाजपा द्वारा गठित दल महासमुंद के बेमचा पहुंची। इस दल में सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायकगण देवजी पटेल, रुप कुमारी चौधरी, डॉ विमल चोपड़ा, पूनम चन्द्राकर शामिल थे।

भाजपा की जांच टीम, शराब को घटना की प्रमुख वजह बताने पर जोर आजमाइश से ग्रामीण बेहद नाराज होकर इस पर राजनीति न करने को लेकर खरी खोटी सुनाई और नारेबाजी करने लगे, जिससे साबित होता है भाजपा मौत पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है।

तिवारी ने कहा कि, मृतका उमा साहू और उसके पति केजराम के बीच होने वाले विवाद और पारिवारिक कलह मुख्य कारण था। मृतिका उमा साहू को उसके ससुराल वाले मकान के नाम पर प्रताडि़त किया करते थे। यह बात मृतका उमा के भाई और मामा ने कही है, पुलिस ने आत्महत्या के इस मामले में उमा के पति केजराम को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हालाँकि गांव वालों का अब भी कहना है की, शराब को लेकर इस परिवार के बीच उन्होंने कभी भी कोई विवाद नहीं सुना, बल्कि सच तो यह है कि उमा को उसके ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त किया करते थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news