गरियाबंद

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बार फिर किसानों को राहत - रूपसिंग
13-Jun-2021 6:02 PM
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बार फिर किसानों को राहत - रूपसिंग

राजिम, 13 जून। गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर किसानों को राहत देते हुए खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। केन्द्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने संकल्पित है। यह एक अतुलनीय पहल केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के सपनों को पूरा करने वाला एक सौगात है।

 केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धान पर एमएसपी में 72 रूपए की बढ़ोतरी की गई है, इससे धान 1940 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इसके साथ ही बाजरा पर एमएसपी 2250 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है जो कि किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है। श्री साहू ने कहा कि विगत 7 वर्षों में किसान की पक्ष में बड़े निर्णय हुए हैं ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके, खुशहाली आ सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर 50 फीसदी तक एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए यह अथक प्रयास जरूरी था। कोरोना काल में जब देश को संबल देने वाली पिलहर एक-एक करके कमजोर कर रहे थे तब खेती किसानी ही थी जिसने अर्थव्यवस्था को सहारा दिया। केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को सीधा लाभ होगा। नए कृषि कानून को लेकर किसानों में भ्रम की स्थिति खरीदी बिक्री की मौजूदा व्यवस्था में किसी तरह के बदलाव की बात नया कानून में नहीं किया गया है जो की भारत देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए आगे आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच गरीब की पेट, किसान की खेत का चिंता करने वाली सरकार है। यह सौगात से छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के किसानों में खुशहाली आएगी और समृद्धि किसान के रूप में विकसित भारत की ओर आगे तेजी से बढ़ रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news