महासमुन्द

भाजपा मौत पर राजनीति न करे- डॉ.रश्मि
13-Jun-2021 7:15 PM
भाजपा मौत पर राजनीति न करे- डॉ.रश्मि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जून।
  डॉ.रश्मि चंद्रकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद ने माँ व पांच बेटियो की सामूहिक आत्महत्या मामले में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इन मौतों पर राजनीति कर रही है। 

रश्मि का कहना है कि भाजपा का जांच दल मृतक के परिजनों से जानकारी लेने जब ग्राम बेमचा पहुंचकर जानकारी ले रहा था। तभी उनके सवालों को सुनकर ग्राम के अनेक ग्राम वासियों ने जांच दल के सामने ही नारेबाजी कर दी और उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए कहा। वह मृतकों के प्रति संवेदना  व्यक्त  ना करते हुए अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का कार्य लाशों पर कर रही है। मुद्दे से भटक कर इसे केवल शराब का मुद्दा बता रही है। जबकि मृतक महिला का पति व पांच बेटियों का पिता पुलिस की गिरफ्त में है और इसकी प्रशासनिक जांच जारी है।
मृतकों के प्रति कांग्रेस पार्टी संवेदना के साथ सही तथ्यों को उजागर करने के लिए जुटा है। इस समय भाजपा नेता सिर्फ शराब को इंगित कर इसे राजनीतिक हवा देने का कार्य कर रही है। डॉ. रश्मि चंद्राकर ने उक्त मुद्दे पर यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रहा था। दोनों पति पत्नी रोजमर्रा का कार्य किया करते थे। गिरफ्तार व्यक्ति नशा करता था, लेकिन उसके केवल नशे मात्र से पूरा परिवार इतना बड़ा कदम उठा लेगा। यह केवल एकमात्र कारण हो संभव नहीं है। प्रशासनिक स्तर पर पुलिस के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं। ऐसे समय में भाजपा  केवल शासन प्रशासन को बदनाम करने के लिए एवं जांच को प्रभावित करने के लिए केवल शराब का मुद्दा बता कर आत्महत्या की जांच में बाधा डाल रही है। 

भाजपा ने 15 सालों तक जो शराब परोसी  है। 15 साल कुशासन के बाद आज शराब पर राजनीति शोभा नहीं देती। 
बेमचा की इस घटना पर स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और समस्त जन भी इतने बड़े घटना पर निष्पक्ष जांच की मांग चाहती है। इस पर अपनी बात को मनवाना भाजपा को शोभा नहीं देता। मैं सभी से विनम्र निवेदन करती हूं कि बेमचा की माँ बेटियों को न्याय मिले, इसकी जांच में बाधा ना डालें, बल्कि सहयोग करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news