बलौदा बाजार

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने तैयारी शुरू
13-Jun-2021 7:20 PM
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने तैयारी शुरू

   बच्चों के इलाज के लिए तैयार किए जा रहे दो वार्ड   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जून।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने प्रशासनिक तैयारी शुरू करनें के निर्देश  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिती के साथ भविष्य की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से संभावित तीसरी लहर के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने एवं और अधिक चिकित्सा संसाधनों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान बैठक में विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए है।
इसके तहत मरीज बच्चों को उम्र के हिसाब से 2 वर्गों में विभाजित किया गया है। पहला शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों एवं 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में। शून्य से लेकर 5 वर्ष के बच्चों का इलाज जिला मुख्यालय में स्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (एमसीएच बिल्डिंग) में एवं 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का इलाज 500 बिस्तर नवीन कोविड हॉस्पिटल मंडी परिसर में होगा। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में दो शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेंद्र वर्मा एवं डॉ.भूपेंद्र साहू तैनात रहैंगे इसी तरह 500 बिस्तर हॉस्पिटल में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.के टेम्भूरने की तैनाती रहेंगी। इसके साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग के लिए नवपदस्थ 3 एमबीबीएस डॉक्टरों की भी तैनाती रहेंगी। 

बच्चों के लिए अलग डाइट की नि:शुल्क व्यवस्था डॉक्टरों की सलाह पर बच्चों के लिए नि:शुल्क लिक्विड डाइट की व्यवस्था रहेंगी। इसके लिए सीएचएमओ को निर्देशित करतें हुए अलग से रसोईयों की व्यवस्था करनें कहा है। भोजन की गुणवत्ता में किसी भी तरह समझौता नहीं करनें के निर्देश दिए है।

बच्चों के साथ अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बच्चों के साथ अभिभावकों को भी रुकवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। इस हिसाब से मंडी हॉस्पिटल में अतिरिक्त बिस्तर अलग से लगाई जा रहीं है। बच्चों के साथ बिस्तर में मां अथवा कोई भी अभिवादक को केयर टेकर के रूप में रह सकतें है।
दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री जैन ने  सीएचएमओ को निर्देश दिए की बच्चों के इलाज में उपयोग होने वाली सभी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। अभी से सीजीएमएससी एवं लोकल पर्चेस के माध्यम से दवाइयों  को खरीद कर स्टोर करना प्रारंभ कर दे। ताकि परिस्थिति बिगडऩे पर पूर्व की तरह किसी भी प्रकार के दवाईयों की कमी ना हो। साथ ही पर्याप्त मात्रा में बच्चों की वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है। 

अभी वर्तमान में 10 वेंटिलेटर बच्चों के लिए मौजूद है। बैठक में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी ने आईसीएमआर के द्वारा जारी कोविड से संक्रमित बच्चों की इलाज की नई गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी तरह सिविल सर्जन डॉ.राजेश अवस्थी ने मौजूदा दौर में पोस्ट कोविड इफेक्ट्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, सीएचएमओ डॉ.खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, बीएमओ डॉ.राकेश प्रेमी सहित तीन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.के टेम्भूरने, योगेंद्र वर्मा एवं डॉ.भूपेंद्र साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news