धमतरी

दिवंगत रोजगार सहायक के परिवार को विधायक ने दिया एक लाख की अनुग्रह राशि का चेक
13-Jun-2021 7:21 PM
दिवंगत रोजगार सहायक के परिवार को विधायक  ने दिया एक लाख की अनुग्रह राशि का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 जून।
दिवंगत रोजगार सहायक के परिवार को सिहावा विधायक ने एक लाख की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया।
जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत सिहावा के रोजगार सहायक किशनराम चेलक ग्राम पंचायत सिहावा में कोरोना जागरूकता एवं टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए स्वयं संक्रमित हो गये थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी, गुप्ता हास्पिटल धमतरी में भी स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां 1 जून को उनकी मृत्यु हो गयी। दिवंगत रोजगार सहायक की पत्नी की मृत्यु भी एक माह पूर्व कोरोना संक्रमण से हुई थी। किशन चेलक वर्ष 2006 से ग्राम पंचायत सिहावा के रोजगार सहायक थे।

छग शासन द्वारा शासकीय कर्मचारी चाहे वह नियमित या संविदा हो यदि 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर लिया हो तो कोरोना संक्रमण से कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिवार को 1 लाख रू. की अनुग्रह राशि स्वीकृत करने का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायत सिहावा के रोजगार सहायक के मृत्यु के उपरांत जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अनुग्रह राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजा गया था। जिसमें जिला पंचायत द्वारा तत्काल स्वीकृति दी गई। 

11 जून को सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव एवं विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग ने दिवंगत रोजगार सहायक के कैटतराई स्थित निवास में जाकर दिवंगत रोजगार सहायक की मां मुरही बाई, उनकी पुत्री कपूरा जांगड़े, सकुना चेलक, पुत्र संतोष चेलक एवं शिवा चेलक से भेंटकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। 

इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर साहू, ग्राम पंचायत सिहावा के सरपंच सचिन ठाकुर, सचिव आसतराम मरकाम, तकनीकी सहायक उपेन्द्र देवांगन एवं सचिन सोम आदि उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news