सुकमा

ओछी बयानबाजी व कागजी विकास गिनाना बंद करें कांग्रेसी -हूँगाराम
13-Jun-2021 9:02 PM
ओछी बयानबाजी व कागजी विकास गिनाना बंद करें कांग्रेसी -हूँगाराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 13 जून। भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से फिर से कांग्रेस शासनकाल में सुकमा में हुए ढाई साल के विकास को कागजी विकास कहा है। 
हूँगाराम मरकाम ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जितने भी विकास गिना रहे हैं या तो वो कागज में हुए हैं व कुछ कार्य जो हुए भी हैं वो केंद्र की भाजपा  सरकार की योजना हैं। गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आये इस कांगेस सरकार के पास विकास की कोई नीति व योजना नहीं है। किसानों को बोनस देने का अपना वादा पूरा नहीं कर सके। 
आगे कहा कि नरवा घरवा व गोधन जैसी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। खासकर सुकमा जिले में इन योजनाओं का लाभ किसी को नहीं मिल सका है। हा अगर किसी का विकास हुवा हैं तो शराब पीने व पिलाने का। लॉकडाउन में जहां कोरोना टीकाकरण करवाने भूपेश सरकार के हाथ पांव फूल रहे थे, वहीं दारू घर घर पहुँचाया जा रहा था, क्या यही नीति भूपेश सरकार की है। 

सुकमा में किसी का विकास हो न हो, पर मंत्रीजी की चापलूसी करने वाले कार्यकर्ताओं का विकास सुकमा में जरूर हो रहा हैं। सुकमा के हर निर्माण एजेंसियों में मंत्री के चापलूस नेताओं का बोलबाला है। आगे कहा कि हमारे शासनकाल में ई टेंडर प्रणाली के तहत ई रजिस्ट्रेशन से आसानी से सभी का पंजीयन हुवा व सभी पंजीकृत बेरोजगार ठेकेदारों को कार्य मिला, चाहे वो किसी भी दल व किसी भी नेताओं के समर्थक हो, सभी को नियम के तहत कार्य मिला व उनकी बेरोजगारी दूर हुई। अब जबसे कांग्रेस की सरकार बनी हैं तबसे निर्माण एजेंसी मंत्री कवासी लखमा के हाथ की कठपुतली बन चुकी हैं। ऊपर मंत्री जी के रायपुर बंगला से ठेकेदारों का नाम तय होता है। 

सुकमा जिले में ई प्रणाली नहीं लखमाराम ठेका प्रणाली लागू हैं। हमने जब इनके कार्यकर्ताओं से पूछा कि ई प्रणाली के तहत कितनों को कार्य मिला, उसका जवाब देने के बजाय अनाप शनाप बयानबाजी करने लगे कांग्रेस के कार्यकर्ता। दूसरों की राजनीति समझ की बात करने वाले कांग्रेसी बताये कि गंगाजल की झूठी कसम खाकर जनता को गुमराह करने का ज्ञान आपको कहां से प्राप्त हुवा। जल्द ही जनता कांग्रेस की विकास विरोधी व झूठी सरकार को जल्द ही उखाड़ फेंकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news