सुकमा

जिपं अध्यक्ष व नपाध्यक्ष ने घड़ी टॉवर का किया भूमिपूजन
13-Jun-2021 9:03 PM
जिपं अध्यक्ष व नपाध्यक्ष ने घड़ी टॉवर का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 13 जून।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश व सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए घड़ी टॉवर का भूमिपूजन किया ।
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से सुकमा नगरपालिका में रविवार को घड़ी टॉवर का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।  जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने बताया कि सुकमा नगरपालिका को एक बहुत बड़ी सौगात घड़ी टॉवर के रूप में मिल रही है, जिससे सुकमा नगर को एक नई पहचान मिलेगी। सुकमा में सौंदर्यीकरण को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू बेहतर काम कर रहे हैं, जिससे सुकमा जिला मुख्यालय चमक रहा है।

 नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने भूमिपूजन के पश्चात कहा कि हम आभारी हैं मंत्री कवासी लखमा के, जिन्होंने हमारी घड़ी टॉवर की माँगों पर सहमति जताई एवं तत्काल घड़ीटॉवर स्वीकृति प्रदान की। कोरोना काल में भी सुकमा नगरपालिका में हमने नगर को स्वच्छ एवं सौंदर्यीकरण पर काम किया है।आने वाले दिनों में विकास का बड़ा पिटारा खुलेगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष माहेश्वरी बघेल, भूतपूर्व अध्यक्ष करण सिंह देव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, जिला महामंत्री राजेश नारा, जिला महामंत्री छिन्दगढ़ नरेश राजेश चौहान ई ई अनिल राठौर, नगरपालिका इंजीनियर सौरभ कश्यप, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन बाबा, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, उपजेल संदेशक मनोज चौरसिया, संयुक्त सचिव रम्मू राठी, मनोज गुप्ता, सुनील राठी जी, शेख सादिक, छिन्दगढ़ जनपद उपाध्यक्ष, नाजिम खान, विशाल शाह, एल्डरमैन दिनेश दास, रिंकू दास जी रामपुरम के सुकडा मरकाम, उपेन्द्र सेन समेत कई कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news