महासमुन्द

अलग-अलग सडक़ हादसों में 5 घायल
14-Jun-2021 4:51 PM
अलग-अलग सडक़ हादसों में 5 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 जून।
रविवार को जिले में अलग-अलग हादसों में 5 घायल हो गए। परसवानी जा रही बोर गाड़ी पलटने से चार घायल हुए, वहीं एक अन्य सडक़ दुर्घटना में बाइक से गिर कर युवक घायल हुआ है। तीसरी घटना में कार पलटी। हादसे में कार सवार तीनों सुरक्षित हैं। 
जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के चिपरौद चौक के पास अनियंत्रित होकर बोर खनन वाली एक गाड़ी पलट गई। इसमें सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को डायल 112 के माध्यम से इलाज के लिए सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल युवक तमिलनाडु एवं जशपुर के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी गाड़ी की ही पाइप में दब गए थे, जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस बोर गाड़ी में आठ लोग सवार थे। 

जानकारी के अनुसार बोर गाड़ी खनन के लिए ग्राम परसवानी की ओर जा रहा था, तभी चिपरौद चौक के पास ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बोर गाड़ी को ठोकर मारी दी। इससे बोर गाड़ी पलटी गई। इस गाड़ी में आठ लोग सवार थे। इनमें से चार जशपुर निवासी रोहिल नाग, अजय नाग, संपत नाग एवं तमिलनाडु निवासी कादिल को गंभीर चोटें आई है। शेष चार सुरक्षित है। 

सूचना मिलते ही डायल 112 व सांकरा पुलिस मौके पर पहुंची और  घायलों को घटना स्थल से उठाकर इलाज के लिए पिथौरा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया।
एक अन्य सडक़ दुर्घटना में बाइक से गिर कर युवक घायल हुआ है। जानकारी मिली है कि  कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम कसेकेरा के पास ग्राम टोंगोपानी निवासी कोमल साहू पिता जहीर सिंह (30) की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गई। जिससे बाइक सवार कोमल के सिर में गंभीर चोट आई है। इसे डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा ले गए।

एक तीसरी घटना में पटेवा के ग्राम नवागांव राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के पास रविवार दोपहर कार क्रमांक ओडी 14 एस 1117 अनियंत्रित होकर पलट गई और सडक़ किनारे कार का चारों चक्का ऊपर हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार में तीन लोग सवार थे। कांच तोडक़र सवार बाहर आए और दूसरी कार से चले गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बारिश हो रही थी। कार सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही थी। चालक कार को तेज रफ्तार से चला रहा था। कार जैसे ही नवागांव मोड के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news