बलौदा बाजार

फरार जनपद सदस्य ढाई माह बाद पकड़ाया
14-Jun-2021 4:56 PM
फरार जनपद सदस्य ढाई  माह बाद पकड़ाया

आरोपी के खेत से एमपी की शराब जब्त की गई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जून।
ढाई माह बाद फरार जनपद सदस्य को पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 28 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि बलौदाबाजार के डमरू निवासी जनपद सदस्य देवचरण यादव खेत में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना पर खरचा खार में आरोपी का बड़े पिता के खेत में आरोपी देवचरण यादव अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से बिक्री करने छिपा कर रख रहा था। छापा मारने पर 9 पेटी कार्टून मध्यप्रदेश अंग्रेज़ी गोवा शराब को छोडक़र भाग गया। यहां से 9 सफेद रंग के कार्टुन के अंदर अंग्रेजी शराब सीलबंद कुल 450 नग पौवा कुल 81 बल्क लीटर जुमला कीमती 47205 रूपये को घटना स्थल से जब्त किया गया था। मौके पर आरोपी के खिलाफ 34(2), 36 आबकारी एक्ट कायम किया गया था। आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

आज दिनांक को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी देवचरण यादव अपने घर छिपकर बैठा है। सूचना पर  थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टीम बनाकर दबिश दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 
कार्रवाई में उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक अरसद खान , आरक्षक प्रवेश भारती, भगवती ढीढ़ी , हेमंत बंजारे, संतोष कोसले, महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news