बालोद

दुकानदार से पैसा छीने, मुख्य आरोपी समेत दो बंदी
14-Jun-2021 4:59 PM
दुकानदार से पैसा छीने, मुख्य आरोपी समेत दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 जून।
दुकानदान से पैसा छीनकर भागने के मुख्य आरोपी व सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। 
पुलिस के अनुसार थाना गुण्डरदेही में 4 जून को चावड़ा इंटा फैक्टरी के सामने तीन अज्ञात दुपहिया वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा रजौली थाना रंचिराई निवासी डोमेन्द्र सिन्हा को  रोककर उससे 6 हजार रुपये छीन लिए थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। 

घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक से गुण्डरदेही से होकर भागे थे। आरोपियों की पता तलाश के दौरान धमतरी चौक ब अर्जुन्दा चौक में लगे कैमरे को बारीकी से चेक कर उसका फुटेज प्राप्त फुटेज प्राप्त किया गया। फुटेज में आरोपी घटना कारित कर राजनांदगांव अर्जुन्दा रॉड की ओर भागते दिखाई दिए, आरोपियों की पता तलाश हेतु फुटेज जिले में, सरहदी थानों, में एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये गए थे।

जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान देवेंद्र कुमार ठाकुर, महेंद्र उर्फ मोंटू एवं खोमेश्वर उर्फ खोम निवासी बालोद के रूप में की गई थी। आरोपी देवेंद्र को बालोद के जुर्री पारा उसके निवास पर दबिश देकर छीने रकम बरामद कर गिरफ्तार किया गया था, घटना का मुख्य आरोपी, मोंटू व सहयोगी खोम  फरार थे ,जिनको कापसी में पकड़ा गया, आरोपी महेंद्र उर्फ मोंटू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल सीजी 24 एम 9012 व रकम जब्त की गई है, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।'
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news