गरियाबंद

किसान उत्पाद संगठन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा - बजाज
14-Jun-2021 5:10 PM
किसान उत्पाद संगठन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा - बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जून।
भाजपा के वरिष्ठ सहकारी नेता तथा किसान उत्पाद संगठन के प्रदेश प्रभारी अशोक बजाज ने गरियाबंद जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय यादव भवन में भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि भारत में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या 86 प्रतिशत से अधिक है, इनके पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होने के कारण उत्पादन प्रौद्योगिकी तक पहुंच, उचित कीमतों पर गुणवत्तायुक्त आदान, कृषि ऋण, कस्टम हायरिंग, बीज उत्पादन, मूल्यवर्धन, प्रसंस्करण, निवेश और कृषि उपज की बिक्री में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि इन कठिनाइयों को किसान उत्पाद संगठन एफ पीओ के माध्यम से दूर किया जाएगा। श्री बजाज ने कहा कि किसान उत्पादक संगठन ऐसे लघु एवं सीमांत किसानों का मजबूत संगठन होगा जिसे प्रभावी एवं उचित संस्थागत प्रणाली के तौर पर भारत सरकार द्वारा मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि एफ पीओ के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि और किसानों की शुद्ध आय बढ़ाने के लिए बेहतर बाजार संपर्क को सुगम बनाया जा सकता है। 

इससे ना केवल किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पर्याप्त सुधार होने के साथ-साथ ग्रामीण युवकों के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजिम संतोष उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती देवकी साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,  राजिम पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, नवापारा मंडल महामंत्री नवल साहू, आईटी सेल शांतनु सिन्हा, आशीष शिंदे किसान मोर्चा जिला मंत्री मनीष देवांगन, मंडल मंत्री संजय टिंकू सोनी, वैभव (कान्हा) यादव उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news