गरियाबंद

मानिकचौरी में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का वर्चुअल उद्घाटन
14-Jun-2021 5:14 PM
मानिकचौरी में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का वर्चुअल उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 14 जून।
रविवार को सुबह 11 बजे मानिकचौरी के उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, सांसद सुनील सोनी, विधायक धनेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू, सरपंच बुध्देश्वर साहू उपस्थित थे। 

इस दौरान शासन की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित भवन में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राजू बारले व मानिकचौरी सरपंच बुध्देश्वर साहू द्वारा भारतमाता के चित्र के सामने दीप प्रज्जवजित कर औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरपंच श्री साहू ने कहा कि अब गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को टीकाकरण व जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही नये भवन की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त व धन्यवाद दिया। 

जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले ने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि स्वास्थ्य सेवा में वृध्दि होगी। ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल, हीराचंद रात्रे, पी.एल. साहू सुपरवाईजर ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर बीएमओ शांति कंवर, डॉ. अभिषेक मिश्रा, पूर्व सरपंच मधूसूदन धृतलहरे, हेमलता साहू, चुम्मनलाल साहू, दिनेश साहू, दीपिका चक्रवर्ती, संतूराम साहू, कोमलाराम साहू, तामेश्वर रात्रे, डागेश्वर साहू, मोहिनी ध्रुव, विद्या साहू, वनिता सेन, पंचगण, श्रीमती देवकी,  कौशिल्या गेंडे, कुमारी साहू, लीलाबाई साहू, अशोक साहू, रामप्रसाद गेंडे, गजेन्द्र साहू, तिहारूराम, डेरहूराम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेत्र सहायक श्री देवांगन ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news