बलौदा बाजार

कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव बनीं प्रदेश प्रवक्ता
14-Jun-2021 5:23 PM
कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव बनीं प्रदेश प्रवक्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 जून। 
संसदीय सचिव व युवा विधायक शकुंतला साहू पर सत्ता के बाद संगठन ने भी भरोसा जताया है। विधायक बनने के बाद संसदीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब कांग्रेस संगठन ने प्रदेश प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। 
रविवार को पीसीसी द्वारा जारी सूची में 5 विधायकों को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें इकलौती महिला के तौर पर कसडोल विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू को जगह दी गयी है। प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश के पांच विधायकों को कांग्रेस संचार विभाग की ओर से प्रवक्ता बनाया गया है। दरअसल सरकार के ढाई साल पूर्ण होने के साथ ही कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने इस बार सरकार के विधायकों को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सत्ता के बाद संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुझे प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं। जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे मैं पूरा करूंगी। कांग्रेस की नीति रीति को जनजन तक पहुंचाने और भूपेश सरकार के जन सरोकार से जुड़े फैसलों, योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का काम करूंगी।

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी और महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के अलावा समस्त पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news