कोरिया

दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाने उमड़े लोग
14-Jun-2021 5:26 PM
दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाने उमड़े लोग

बैकुंठपुर, 14 जून। कोरिया जिले में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है।  सोमवार को मानस भवन में काफी संख्या में लोग दूसरा टीका लगवाने पहुंचें तो काफी अफरातफरी का आलम देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार 13 जून को नगर पालिका द्वारा शहर में मुनादी कराई गई कि दूसरे दिन 14 जून को सुबह 10 बजे से शहर के मानस भवन में 18 प्लस वालों का दूसरा डोज लगाया जाना है। इस खबर के बाद 14 जून  को टीकाकरण केंद्र मानस भवन में निर्धारित समय के पूर्व ही भारी संख्या में महिला पुरूष दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंच गए, लेकिन इस निर्धारित समय के पश्चात भी टीकाकरण के कर्मी व जिम्मेदार निर्धारित समय के बाद भी नहीं पहुंचे जिसके बाद लोगों में उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई। 
जानकारी के अनुसार निर्धारित 10 बजे के स्थान पर 11 बज गया, लेकिन टीकाकरण की शुरूआत नहीं हो पाया था जिसके कारण उपस्थित भीड़ परेशान होते रहे। हालांकि कुछ देर बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पहुंचे, लेकिन टीकाकरण की शुरूआत नहीं हो पायी थी। जिससे हंगामे की स्थिति निर्मित होने लगी थी जिसके बाद टीकाकरण की शुरूआत हो पायी।


ग्रामीण क्षेत्रों के  वैक्सीनेशन सेंटर में गिनती के लोग पहुंच रहे
शहरी क्षेत्र के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की जमकर भीड़ जुट रही है वही ग्रामीण क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर में दिन भर में गिनती के ही लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हंै जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के सेंटर में कर्मचारियों को लोगों का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति ज्यादा जागरूकता नहीं है। कई तरह की नकारात्मक अफवाहें फैला दी गयी है। जिसके कारण प्रशासन व इससे जुडे लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव-गांव में संपर्क कर समझाईस दी जा रही है। जब जाकर लोग टीका लगवाने सामने आ रहे है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीका को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news