बलरामपुर

सरहुल सरना क़समार का सीमांकन
14-Jun-2021 6:11 PM
सरहुल सरना क़समार का  सीमांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,14 जून।
विधानसभा सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के सहयोग से सरहुल सरना क़समार का  सीमांकन 13 जून को किया गया। इसे उराँव समाज के लिए एक बड़ी पहल मानी गई हैं।
सरहुल सरना सुरक्षा समिति क़समार के आव्हान पर क्षेत्र के समस्त उराँव समाज के कार्यकर्ता शरहुल सरना कशमार में एकत्रित हो कर राजेंद्र भगत संभागीय सचिव अनु.सूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला बलरामपुर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से खोदाई कर भूमि को संरक्षित किया गया। 
ज्ञात हो कि सरहुल सरना कशमार-रेहडा के समिति को लगभग 20-25 वर्षों से संघर्ष करना पड़ा था। यहां पर अनाधिकृति रूप से क़ब्ज़ा कर विस्तार का प्रयास किया भी जा रहा था. जिसे रोकने के लिय समिति द्वारा निर्णय लिया गया। भूमि का सीमांकन हो जाने से समाज व स्थानीय लोगों में भारी खुशी व्याप्त है। इस सफलता के लिए विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं प्रशासन का समाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
इस अवसर पर सरपंच परमेश्वर राम, जानकी सारण भगत, परशु भगत,  इफत अंसारी, चमेली, पवित्र, अनिल, नीलिमा, प्रमिला, विजय, मो,वाहिद, अशोक भगत, लक्ष्मण राम, राजेश, फूलचंद, मो.मोकीन, सोहन खलखो, संजय केरकेटता, मंगल भगत, बूलचु राम, आनंद किशोर, उईचल, अंधापन, सत्येंद्र, सनिचारवा, नरेंद्र, इंद्र, संजय मुंडा, संदीप, मुनेश्वर केरकेटता, सतीश मुंडा, और साथ में देवान कुसमी रामचंद्र निकुंज, रामलखन पैकरा, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम, बलेश्वर राम पार्षद, सहदेव भगत, रघुवीर भगत, उमसंकर भगत, सौरव कुमार, उत्पल कुमार व ग्राम सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। 
----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news