रायपुर

भवन-आवास मिलने से किन्नर समुदाय ने सीएम के प्रति जताया आभार
14-Jun-2021 6:13 PM
भवन-आवास मिलने से किन्नर समुदाय ने सीएम के प्रति जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के विकासकार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम में किन्नर समुदाय के लाभार्थियों से चर्चा की। किन्नर समुदाय को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने, आवास और सामुदायिक भवन की सुविधा, शासकीय नौकरियों में किन्नर समुदाय के लिए आरक्षण देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे विश्व में जेंडर इक्वेलिटी के लिए जाना जा रहा है।

किन्नर समुदाय की विद्या राजपूत ने मुख्यमंत्री को बताया कि किन्नर समुदाय के शहरी क्षेत्रों में विभिन्न आयोजनों, समाजिक-शैक्षणिक कार्यो के लिए अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। राजधानी रायपुर में किन्नर समुदाय के लिए शहर के जोन क्रमांक 8 में सामुदायिक भवन तैयार किया गया है। इससे काफी सहुलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि किन्नर समुदाय के सदस्यों को 160 आवास मिलने से समुदाय के लोग बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

चर्चा के दौरान किन्नर समुदाय की तनुश्री साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका चयन पुलिस आरक्षक के पद के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय को शासकीय नौकरी में आरक्षण दिए जाने तथा जेंडर ईक्वीलिटि के कारण से देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर में बीएसयूपी योजना के तहत किन्नर समुदाय के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 160 आवास बनाए गए हैं। इसके अलावा रायपुर शहर के जोन क्रमांक 8 में नया सामुदायिक भवन बनाया गया है। इसी तरह शहर में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों में किन्नर समुदाय का अलग से शौचालय का निर्माण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news