गरियाबंद

नपा अध्यक्ष ने मालगांव पहुंच मृतकों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस, संजना का कराएंगे इलाज
14-Jun-2021 6:13 PM
नपा अध्यक्ष ने मालगांव पहुंच मृतकों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस, संजना का कराएंगे इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जून।
सोमवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मालगांव पहुंच मृतकों के परिजनों से मिलकर मिलकर ढांढस बंधाया और अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। नपा अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार के मुखिया जगत निषाद से चर्चा करते हुए अन्य घायलो के उपचार हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, छगन यादव भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कोपरा में हुए सडक़ दुर्घटना में ग्राम मालगांव के निषाद परिवार की चार महिलाओं का निधन हो गया। इस हादसे के बाद सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष मृतक परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। नपा अध्यक्ष ने परिजनो ंसे चर्चा करते हुए घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं, सहभागी हैं।  
परिजनों ने उन्हें घटना में शामिल परिवार के छ सदस्यों के रायपुर मेकाहारा में इलाज होने की जानकारी दी। जिस पर तत्काल नपा अध्यक्ष ने मेकाहारा प्रबंधन से चर्चा कर घायलो का इलाज में विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी छ: घायलो के समुचित इलाज के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। 
नगर पालिका अध्यक्ष ने गंभीर हादसे में साहसी बनकर सामने आई संजना से भी मुलाकात की। इस दौरान उसके सिर पर चोट के निशान देखकर और संजना द्वारा सिर दर्द होने की बात कहने पर पर नपा अध्यक्ष ने तुरंत उसे अपनी गाड़ी से जांच के लिए रायपुर रवाना किया। संजना के परिजनों से मिलकर उसकी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि संजना का इलाज वे स्वयं अपने खर्चे से करायेंगे। नपा अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर में संजना का सीटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा। 
नगर पालिका अध्यक्ष के सामने परिजनों ने भावुकता और अपनत्व के साथ अपनी समस्या रखी। परिजनों ने रायपुर में भर्ती परिवार के सदस्यों की जानकारी दी। परिजनो ने संजना के स्थिति से भी उन्हे अवगत कराया। वही उन्होंने नपा अध्यक्ष पर विश्वास भी जताया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने शासन-प्रशासन को भी पत्र लिखकर पीडि़त परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news