महासमुन्द

सडक़ नहीं, मार्ग कीचड़ से सराबोर
14-Jun-2021 7:30 PM
सडक़ नहीं, मार्ग कीचड़ से सराबोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 जून।
जिले के बावनकेरा से रामाडबरी मार्ग में बारिश में बच्चों व ग्रामीणों को आने जाने में होती है। ग्रामीणों का कहना है कि बावनकेरा से रामाडबरी तक सडक़ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो, बंबूरडीह के आश्रित ग्राम रामाडबरी के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन सालों से मंत्री, विधायक व प्रशासन से सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे। सडक़ निर्माण में हो रही देरी के चलते ग्राम भलेसर, कनेकेरा के ग्रामीण परेशान हैं। इस मार्ग में पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है, राहगीरों को खेतों के रास्ते से आना पड़ रहा है। अब चूंकि खेती किसानी का दिन आ गया है। ऐसे में खेतों के रास्ते आवाजाही बंद हो जाएगी। वर्तमान में बारिश की वजह से इस मार्ग में चलना दूभर है । मार्ग कीचड़ से सराबोर है।
ग्राम बंबूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने बताया कि पिछले कई सालों से रामाडबरी से बावनकेरा मार्ग निर्माण के लिए मंत्री, विधायक व प्रशासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है । 270 करोड़ रुपए के कार्य का 9 जून को भूमि पूजन था। उम्मीद थी कि इस कार्य में गांव का नाम शामिल होगा, लेकिन बाद में पता चला कि इस मार्ग का निर्माण कार्य में जिक्र हीं नहीं है। इसके बाद फिर से प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को ध्यानाकर्षण कराते हुए सडक़ निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news