धमतरी

कुरूद विधायक ने की पीडि़त परिवारों की आर्थिक मदद
14-Jun-2021 7:34 PM
कुरूद विधायक ने की पीडि़त परिवारों की आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 14 जून।
कोरोना एवं हादसों की वजह से अपनों को खोने एवं आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए सर्व समाज के बैनर तले हमदर्द कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रिय विधायक अजय चंद्राकर ने कुछ पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद कर उन्हें अहसास दिलाया कि दु:ख की इस घड़ी में समाज उनके साथ खड़  है।

रविवार को कुरुद में सेवा ही संगठन है संकल्प से सिद्धि तक की मूल भावना को लेकर सामाजिक कार्यक्रम हमदर्द का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य बताते हुए सुत्रधार भानु चन्द्राकर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से अपने पालकों को खो चुके परिवार, तथा दोहरे हत्याकांड मे मृतक दंपति के अनाथ बच्चों एवं हादसों के शिकार हुए लोगों को आर्थिक मदद पहुंचा कर उनके दु:ख में सहभागी बनने का एक छोटा सा प्रयास है। जिसके तहत विधायक अजय चंद्राकर के हाथों से कोरोना की दूसरी लहर में माता-पिता खो चुके कारगिल चौक कुरूद निवासी अमित, निशा, पाशमा पटेल को एक लाख रुपए नकद राशि दी गई, कुंडेल निवासी रवि सेन की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पांच बेटियों को एक लाख रूपये, सडक़ हादसे में घायल पत्रकार धनसिंह सेन को उपचार हेतु पचास हजार रुपये, कुरूद के  दोहरे हत्याकांड में मृत्त दंपत्ति के बच्चों को एक लाख रूपए की राशि प्रदान की गयी। 

इस मौके पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि मुश्किल घड़ी में दुसरों की मदद करने की शानदार परम्परा कुरुद का इतिहास रहा है, जिसे जीवित रखने की दिशा में एक प्रयास है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ऐसे परिवार खुद को असहाय न समझे हम सब उनके उनके सुख-दुख में साथ खड़े है। कुरुद विधायक ने कोविड काल को अपने सार्वजनिक जीवन का सबसे सखद दौर बताते हुए कहा कि अस्पताल,बेड, आक्सीजन, दवा, उपचार का समुचित व्यवस्था करवाने के बावजूद भी कई अपनों को खोने का दर्द उठाना पड़ा।  
उन्होंने वन्दे मातरम् समिति के कार्यों को शहराते और मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पुर्व नपंध्यक्ष निरंजन सिन्हा, रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, राजकुमार चैनवानी, डॉ.प्रदीप हिषीकर, डॉ. प्रदीप साहू, डॉ. राजेंद्र बजाज, डा. सत्येन्द्र श्रीवास्तव, हरिचरण अग्रवाल चंद्रशेखर चंद्राकर, मुरारी महावर, अरूण केला, त्रिलोक जैन, सुरेश अग्रवाल, रामस्वरूप साहु लोकेश्वर सिन्हा, अनिल चंद्राकर, कुशल सुखरामणी,  जनक दुलारी चंद्राकर, योगिता गांधी, भुमिका सिन्हा, रश्मी केला, रामकिशोर केला,  भुपेंद्र चंद्राकर, जितेंद्र अग्रवाल, राजेश पवार, दीपक गांधी, पंकज नायडु, कृष्णकांत साहु, मो. युसूफ संतोष धु्रव, ललित चंद्राकर, भारत ठाकुर, कमलेश चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, दीपक चंद्राकर, धर्मेंद्र साहू, प्रकाश चैनवानी आदि कोविड नियमों का पालन करते हुये शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस ने एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकार ने आभर व्यक्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news