महासमुन्द

मौसम ने ली करवट, दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी
14-Jun-2021 7:36 PM
मौसम ने ली करवट, दोपहर  बाद हल्की बूंदाबांदी

महासमुंद, 14 जून। जिले में मानसून की शुरुआत अच्छी है। इस साल मानसून ने जिले में 6 दिन पहले ही दस्तक की और अब तक महासमुंद में 93 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। कहां जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है और इसके चलते आगामी दिनों में अच्छी बारिश है। कल रविवार को दिन में धूप जरूर खिली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान जिला मुख्यालय में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। 
 मौसम विभाग के मुताबिक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका 4.5 से 5.8 किमी तक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम मध्य अरब सागर तक दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण कोंकण होते हुए स्थित है। इसके प्रभाव से आज सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। साथ ही प्रदेश में एक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news