बस्तर

आईजी-कलेक्टरों ने गांव में लगाई चौपाल, सडक़, पुलिया, अस्पताल समेत कई मांगे
14-Jun-2021 8:11 PM
 आईजी-कलेक्टरों ने गांव में लगाई चौपाल,  सडक़, पुलिया, अस्पताल समेत कई मांगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून।
धुर माड़ क्षेत्र बेचा में रविवार को बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के साथ ही बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर के कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई और उनकी समस्याओं को जानने-समझने के बाद इनके त्वरित निराकरण के लिए कार्रवाई शुरु की।

रविवार को इस धुर माड़ गांव में पुलिस और प्रशासन  के अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज के साथ बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल, कोंडागांव के कलेक्टर पुष्पेेन्द्र मीणा, नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने मुख्य रूप से क्षेत्र में सडक़, पुलिया, अस्पताल, आंगनबाड़ी, देवगुड़ी, बिजली, मोबाईल टावर, हैण्डपम्प की सुविधा उपलब्ध कराने और मनरेगा के माध्यम से रोजगार की मांग रखी। जिस पर अधिकारियों ने इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि माड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बेहतर कृषि सहित अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है तथा ग्रामीणों की इन मांगों का निराकरण पूरी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थापना के साथ विकास की गति को बढ़ाया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों के जीवनस्तर में भी तेजी से सुधार हो।  इसके साथ ही यहां खेल सामग्री, क्रिकेट किट, व्हॉलीबाल व बच्चो को कापी, पुस्तक व पेन वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम बेचा, कड़ेनार, टेटम एवं आसपास क्षेत्र के महिला-पुरूष ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news