बलरामपुर

सडक़ किनारे खड़े ट्रक से चावल चोरी करने वाले 5 बंदी
14-Jun-2021 9:05 PM
सडक़ किनारे खड़े ट्रक से चावल चोरी करने वाले 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 14 जून।
थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ाघाट के पास हुई ट्रक से चावल चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों सहित एक ट्रैक्टर, एक कार एवं एक मोटरसाइकिल सहित 8 बोरी चावल को जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कृष्णा कुमार यादव (26) पंडितपुर थाना जनता बाजार जिला छपरा बिहार निवासी 21 मई को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.एल.6986 के स्वामी संतोष यादव निवासी बईहर थाना बईहर जिला बालाघाट (म.प्र.) के ट्रक में बरौनी बिहार के गोडाम इन्टरप्राइजेज में मुन्शी बाजार जिला खखरिया बिहार से चावल लोड कराकर रायपुर बालाजी राईस मिल में ले जा रहा था। रास्ते में महान नदी जंगल के पुल के आगे भेडाघाट के पास 25 मई को करीब रात आठ बजे ट्रक के सामने अचानक मवेशी के आ जाने से ट्रक रोड किनारे कच्ची मिट्टी में धंस गया। चालक के काफी प्रयास के बाद भी जब ट्रक नहीं निकल पाई तो चालक अकेला होने के कारण ट्रक को मौके पर चावल सहित छोडक़र डर से बस्ती में चला गया। दूसरे दिन जब सुबह करीबन 5 बजे जाकर देखा तो ट्रक से 170 बोरी चावल जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपये व ट्रक से बैटरी गायब था जिसके बाद घटना की रिपोर्ट राजपुर थाने में दर्ज कराई गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी अशोक यादव (22) अलखडीहा भेडाघाट, अमित यादव (20) अलखडीहा भेड़ाघाट, संदीप यादव (20) अलखडीहा भेड़ाघाट, कुलदीप यादव (30) अलखडीहा भेड़ाघाट एवं समर साय (28) लदकुड थाना पस्ता को पकडक़र पूछताछ किया, जिसमें उन्होंने ट्रक से चावल चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ट्रैक्टर,1 कार,1 मोटर सायकल तथा 8 बोरी चावल जब्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, स.उ.नि. उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक, शशिशेखर तिवारी, देवकुमार कुजूर, श्यामलाल भगत आरक्षक राजेश तिर्की, विजय सिंह, नरेन्द्र कश्यप, प्रबोध मिंज, रामकुमार कवर लखेश्वर पंकज पोर्ते,महिला आरक्षक अनुपमा कपूर एवं सुशील यादव सक्रिय थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news