कोरिया

कोरबा से कोरिया पहुंचे हाथी दल, घर तोड़े, अनाज चट
15-Jun-2021 2:10 PM
कोरबा से कोरिया पहुंचे हाथी दल, घर तोड़े, अनाज चट

   वन अमला रख रहा नजर, ग्रामीणों को किया सतर्क   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 15 जून।
कोरिया वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र खडग़वां के सर्किल सकड़ा अंतर्गत देवाडांड बीट में तीन हाथियों ने कई ग्रामीणों के घर तोड़ डाले और काफी मात्रा में घर में रखा अनाज भी चट कर गए। वहीं वन विभाग का अमला हाथियों पर निगाह बनाए हुए हैं, ग्रामीणों को हाथियों से सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।

कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र से 14 जून को तडक़े कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र खडग़वां के सर्किल सकड़ा अंतर्गत देवाडांड बीट क्षेत्र में प्रवेश किये तथा दिनभर हाथियों का तीन सदस्यीय दल इसी क्षेत्र में भ्रमण करता रहा, लेकिन रात के समय क्षेत्र के एक गांव में एक-दो ग्रामीणों के मकानों को हाथियों ने तोड़ दिये, साथ ही घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया।  क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने की खबर के बाद वन विभाग का अमला हाथियों पर लगातार नजर बनाये हुए है तथा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सजग रहने के साथ ही क्षेत्र के जंगलों में जाने से मना कर रहे हंै।

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व इसी क्षेत्र में भारी संख्या में हाथियों के दल ने उत्पात मचाया था और कुछ दिनों तक उत्पात मचाने के बाद कोरिया से कोरबा जिले में चले गये थे। इसके कुछ माह के अंतराल के बाद फिर से हाथियों का दल कोरिया जिले की सीमा में प्रवेश कर गया है।

एक शावक भी है शामिल
जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय हाथियों के दल में एक शावक शामिल है। सोमवार 14 जून को तडक़े कोरबा जिले से हाथियों का दल कोरिया जिले के खडग़वां वन परिक्षेत्र के सरहदी क्षेत्रों में प्रवेश किया। हाथियों के दल का भ्रमण क्षेत्र भुसकीडांड, बेलकामार, मंगौरा, बिरनीडॉड, कटकोना, जरौंधा में होने की संभावना वन विभाग ने जताई है। सूचना के साथ ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर हाथियों के लोकेशन पर लगातार नजर बनाये हुए हैं, वहीं ग्रामीणों को आवश्यक समझाईस भी दी जा रही है।

हाथियों ने मचाया उत्पात
कोरिया की सीमा में पहुंचे हाथियों के तीन सदस्यीय दल द्वारा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार हाथियों का दल ने 14 जून की रात्रि में सरहदी क्षेत्र के बेलकामार में अनुरूप सिंह का मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं घर में रखे 2 कट्टी चावल, 2 कट्टी अरहर, 1 कट्टी गेहू, 1 कट्टी उड़द, 1 कट्टी हीरवा अनाज को खाने के अलावा नुकसान भी कर दिया है। हाथियों का दल 15 जून को भी देवाडांड़ बीट क्षेत्र में भ्रमण करता रहा। समाचार लिखे जाने तक किसी अन्य तरह के और नुकसान की जानकारी नहीं मिल पायी है। वन अमला हाथियों को रहवासी क्षेत्र में प्रवेश न करे इसके लिए निगरानी बनाये हुए हैं।

छप्पर तोड़ भागा परिवार
जानकारी के अनुसार 13 जून को रात्रि हाथियों के उक्त दल द्वारा पिपरिया के जगतपाल सिंह के पड़ोसी के घर को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया। जिस दौरान रात्रि में हाथियों का दल जगतपाल के पड़ोसी के घर को तोड़ रहा था, उस दौरान परिवार के लोग घर का छप्पर उजाडक़र किसी तरह अपनी जान बचाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार सुरक्षित घर से भाग निकला, लेकिन घर में रखे अनाज को हाथियों के दल ने चट करने के साथ नुकसान पहुंचा।

ग्रामीणों में दहशत
कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र खडग़वां के देवाडांड बीट अंतर्गत हाथियों का दल की धमक गत दिवस होने के बाद क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में हाथियों को लेकर भय व्याप्त है तथा रात के समय ग्रामीण परिवार सहित रतजगा करने को मजबूर हंै। वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है तथा जंगल नहीं जाने की अपील की जा रही है। हालांकि इस बार तीन सदस्यीय हाथी ही आया है, जिसे वन विभाग का अमला सक्रिय रूप से नजर रखे हुए हैं और कोशिश की जा रही है हाथियों का दल जंगल क्षेत्र से जिले की सीमा से निकल जाये। 

बहरहाल क्षेत्र के ग्राम भुस्कीडांड, मंगौरा, जरौंधा, कटकोना, बेलबहरा, फुनगा आदि क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों की आगमन की खबर के बाद दहशत में है तथा जंगल जाना भी छोड़ दिये हंै।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news