राजनांदगांव

बिना अनुमति सामुदायिक भवन दीवार गिराने से नाराज महिलाओं ने की शिकायत
15-Jun-2021 2:32 PM
बिना अनुमति सामुदायिक भवन दीवार गिराने से नाराज महिलाओं ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून।
शहर के लखोली स्थित महिला समूह के सामुदायिक भवन के दीवार को अज्ञात लोगों द्वारा तोडऩे से नाराज महिलाओं ने मंगलवार को निगम प्रशासन से लिखित में शिकायत की। समूह की सदस्यों का आरोप है कि पिछले छह माह से फोन के जरिए भवन को खाली करने के लिए धमकाया जा रहा है। 

आज सुबह भवन पहुंचने पर महिलाओं ने गिरी हालत में दीवार को देखा। इसके बाद महिलाओं ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को घटना के संबंध में जानकारी दी। महिला समूह की अध्यक्ष रेवती साहू ने बताया कि राजलक्ष्मी शहर स्तरीय संघ का कार्यालय उक्त भवन में संचालित होता है। इस भवन में 437 महिला स्व सहायता सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते है। 

आज सुबह दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद महिलाएं शिकायत करने बाध्य हुई है। समूह के सदस्यों का कहना है कि भवन में सिलाई समेत अन्य स्वरोजगार प्रशिक्षण भी होतेे है। ऐसे में कतिपय लोगों ने दीवार ढहाकर महिलाओं को प्रताडि़त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news