महासमुन्द

उपार्जन केन्द्र सल्डीह के फड़ प्रभारी निलंबित
15-Jun-2021 4:37 PM
उपार्जन केन्द्र सल्डीह के फड़ प्रभारी निलंबित

महासमुंद,15 जून। फड़ प्रभारी एवं विक्रेता प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सल्डीह को धान के सुरक्षित उपार्जन केन्द्र में धान के सुरक्षित रख-रखाव में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। सहकारिता विस्तार अधिकारी पिथौरा द्वारा शुक्रवार को धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने पाया कि उपार्जन केन्द्र सल्डीह में धान का कोई भी स्टेक व्यवस्थित नहीं  है और न ही धान के स्टेकों को ढककर रखा गया। धान के बारदाने अव्यवस्थित होने के कारण भौतिक सत्यापन किया जाना संभव नहीं हो पाया। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, संतोषजनक जवाब न होने एवं लापरवाही के कारण समिति हित को देखते हुए प्राधिकृत अधिकारी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सल्डीह द्वारा तत्काल प्रभाव से अनुराग प्रधान को निलंबित कर दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news