महासमुन्द

अनुशासनहीनता, सिपाही बर्खास्त
15-Jun-2021 4:40 PM
अनुशासनहीनता,  सिपाही बर्खास्त

महासमुंद, 15 जून। पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता बरतने के कारण आरक्षक इलियास बाघ जिला महासमुंद को सेवा से पृथक कर दिया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक इलियास बाघ को लॉकडाउन ड्यूटी हेतु पुलिस लाईन महासमुंद से थाना बसना, ड्यूटी के लिए रवाना किया गया था, किन्तु आरक्षक अपने कर्तव्य पर नहीं पहुंचा और तब से लगातार 69 दिनों तक अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के बाद ड्यूटी के लिए आमद दिया। इस दौरान आरक्षक ने अपने किसी भी वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी दशा के बारे में सूचित करना उचित नहीं समझा। जबकि विभाग के द्वारा आरक्षक इलियास बाघ को कर्तव्य पर उपस्थित होने बाबत दो बार नोटिस की तामिली कराया गया था। अत: पुलिस रेग्युलेशन सामान्य सेवा एवं शर्तों के अनुसार कर्तव्य के प्रति बरती जा रही उदासीनता व पुलिस रेग्युलेशन पैरा के उल्लंघन की विभागीय जांच की गई। जांच कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के माध्यम से करायी गई, जिसमें आरक्षक पर लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जाने पर आरक्षक इलियास बाघ को अभ्यावेदन नोटिस तीन बार तामिल कराया गया।

 किन्तु आरक्षक के द्वारा कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात विभाग प्रमुख के द्वारा आरक्षक इलियास बाघ के समस्त परिस्थितियों, पूर्व सेवा-आचरण एवं सुधार हेतु दिए गए अवसर की समीक्षा के बाद, आरक्षक का कर्तव्य के प्रति विमुखता सिद्ध होने से, आरक्षक इलियास बाघ को पुलिस विभाग सेवा से पृथक करने का आदेश 14 जून को जारी किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news