कोरिया

महमूद आलम को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि, न्याय की मांग
15-Jun-2021 4:42 PM
महमूद आलम को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि, न्याय की मांग

जज के बंगले में हुई थी कर्मी की मौत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 15 जून।
कोरिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी बंगले में न्यायालयीन कर्मी की मौत के मामले में शहर के घड़ी चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। घड़ी चौक पर स्वयमेव लोगों ने पहुंच कर मोमबत्ती जलाई और निष्पक्ष न्याय की मांग की।
ज्ञात हो कि कोरिया जिले के न्यायालयीन कर्मी की मौत बाद उसके भाई ने मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की थी। मृतक के परिजनों के मांग पर प्रशासन ने तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम से दुबारा पीएम कराया, जिसके बाद ही परिजन शव लेकर सुपुर्द ए खाक किया। इसके बाद 14 जून को सायं के समय शहर के लोगों ने मृतक महमूद आलम को घड़ी चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृत कर्मी के संदिग्ध मौत के मामले में जब तक जांच शुरू नहीं होती है, तब तक शहर के लोगों द्वारा मृत कर्मी को श्रद्धांजलि चौक में लगातार दी जाती रहेगी। वहीं अब शहर के लोग मृतक कर्मी को न्याय दिलाने के लिए सामूहिक श्रद्धांजलि देने की मुहिम की शुरूआत कर दी है। यह पहला अवसर है, जब जिले में घटित किसी घटना को लेकर शहर के लोग एकजुट होकर श्रंद्धाजलि देने के साथ लगातार जांच शुरू होने तक श्रद्धांजलि देने की बात कही जा रही है।

गांव-गांव से भी लोग पहुंच कर देंगे श्रद्धांजलि
जानकारी के अनुसार जज के बंगले में मृत न्यायालयीन कर्मी को घड़ी चौक में 14 जून की शाम से श्रद्धांजलि देने क्रम शुरू हुआ, जिसके तहत शहर के लोगों के अलावा प्रतिदिन विभिन्न गांवों के लोग भी पहुंच कर घड़ी चौक में मृत कर्मी को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। इसके लिए विभिन्न गांवों से कुछ लोग प्रतिदिन पहुंच कर मृतक को घड़ी चौक पर श्रद्धांजलि देंगे। मृतक न्यायालयीन कर्मी को न्याय दिलाने के लिए यह मुहिम शुरू की गयी है, जिसमें शहर के लोगों का समर्थन तो मिल ही रहा है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news