रायपुर

गोविंद लाल-नेमीचंद की मूर्ति का सीएम ने किया वर्चुअल अनावरण
15-Jun-2021 4:48 PM
गोविंद लाल-नेमीचंद की मूर्ति का  सीएम ने किया वर्चुअल अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 15 जून।
प्रदेश के पत्रकार साहित्यकार समाजसेवी रहे स्व. गोविंद लाल वोरा तथा प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी स्व. नेमीचंद श्रीश्रीमाल की प्रतिमा की स्थापना कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम में हुई। इसका वर्चुअल अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही विभूतियों ने समाज में कई तरह के आदर्श प्रस्तुत किए तथा दिशा देने का कार्य किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा तथा महापौर एजाज ढेबर वर्चुअल रूप से मौजूद थे। अनावरण कार्यक्रम की शुरूआत बाल आश्रम के परिचय से हुई। गौरवपूर्ण बात यह है कि बाल आश्रम की स्थापना को 100 साल पूरे हो गए हैं और इसकी स्थापना, संचालन में श्रीश्रीमाल तथा वोराजी का अतुलनीय योगदान रहा।

बाल आश्रम में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने पूर्व विधायक रमेश वल्र्यानी, वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी एवं गिरीश वोरा ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोविंद लाल वोरा के पत्रकारीय योगदान को सराहा और कहा कि वोराजी ने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। नई पीढ़ी उनके बताए रास्ते पर चलकर पत्रकारिता के माध्यम से समाजसेवा कर सकती है। श्री तिवारी ने वोराजी के साथ बिताए पलों को सबके साथ साझा किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने कहा कि स्वर्गीय वोरा जी ने बतौर संपादक पत्रकारिता को नई ऊंचाईयां दीं, जबकि मीडिया मालिक के तौर पर उन्होंने अमृत संदेश को शिखर तक पहुंचाया, लेकिन दोनों ही भूमिकाओं में पत्रकारिता के सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। इस अवसर पर कुछ हस्तियों को शाल, श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया।

सेठ नेमीचंद श्रीश्री मालजी के आदर्श पूर्ण जीवन के बारे में पूर्व विधायक स्वरूप चंद जैन ने विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए उनका अनुसरण करने के बात कही। इस अवसर पर प्रमुख रुप से राजीव वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बक्लिवाल, संजय पाठक , अब्दुल गनी, कन्हैया अग्रवाल, ललित तिवारी, देवीचंद श्रीश्रीमाल, संजय श्रीश्रीमाल, प्रेमरतन श्रीश्रीमाल सहित अन्य गणमान नागरिकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन बाल आश्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी ने किया। बाल आश्रम समिति से उपाध्यक्ष गोकुल दास डागा, सचिव रूपचंद श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष राजकिशोर नत्थानी, मदन तलेरा, नरेश चंद्र गुप्ता, राजकुमार चोपड़ा, शन्ति भाई मानिक, विजय दानी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news