राजनांदगांव

पेट्रोल-डीज़ल कीमत में वृद्धि छग सरकार की अत्यधिक टैक्स के कारण-रविन्द्र
15-Jun-2021 4:52 PM
पेट्रोल-डीज़ल कीमत में वृद्धि छग सरकार  की अत्यधिक टैक्स के कारण-रविन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 15 जून।
कांग्रेस द्वारा डीज़ल और पेट्रोल की दर में वृद्धि के खिलाफ जो प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वो केवल और केवल राजनीति से प्रेरित है, आम जनता की तकलीफों से उन्हें कोई मतलब नही है, क्योंकि आम जनता को पेट्रोल डीज़ल के दर से निजात दिलाना है तो  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार को प्रति लीटर पर लगभग 27 रुपये लगाए गए टैक्स को कम कर दिया जाना चाहिए, ऑटोमैटिक जनता को कम दरों पर पेट्रोल-डीज़ल मिलना शुरू हो जाएगा। 

जिला भाजपा प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार, प्रति लीटर 27 रुपया राज्य टैक्स वसूलती है, जो देश में सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाली सरकार में शामिल है, इतना ही नहीं 2 रुपये प्रति लीटर अलग से टैक्स लेती है, जिसके कारण ही पेट्रोल डीज़ल के कीमतों  में वृद्धि हो रही है। पूरे कोरोना काल में छत्तीसगढ़ की सरकार ने आम नागरिकों के राहत के लिए कोई प्रयास नहीं किया है, न ही कोई पैकेज दिया है। इसके विपरीत शराब की दुकान खोलकर कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का काम और मौत को गले लगाने का ही काम करने को मजबूर किया है। असम की राज्य सरकार ने 6 रुपये एवं मेघालय की राज्य सरकार ने 8 रुपये प्रति लीटर अपने टैक्स में कमी की है, जिससे वहां की जनता को राहत मिली है, इसी तरह के कार्य को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार भी कर सकती है, किन्तु अपनी जेब को भरने वाली और ढाई साल में पूरी तरह विफल हो चुकी इस सरकार को आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है ,बस अपना जेब भरना उनका मुख्य उद्देश्य है, इसलिए राज्य के टैक्स को कम नहीं कर रही है, क्योंकि भूपेश सरकार को अहसास हो गया है कि अब उनकी चला चली का बेरा आ चुका है, जनता उसे नकारना शुरू कर चुकी है और पछता भी रही है, तो टैक्स  को कम करने का क्या फायदा।

प्रवक्ता सिंह ने कहा कि यदि भूपेश सरकार में हिम्मत है तो प्रत्येक डीज़ल एवं पेट्रोल पम्पों में राज्य सरकार को कितना रुपये प्रति लीटर टैक्स मिलता है उसकी जानकारी चस्पा करें, जनता को सच्चाई पता चल जाएगी, वस्तुस्थिति से लोग अवगत हो सकेंगे और दूध का दूध और पानी अलग हो जाएगा, किन्तु  गंगा जल को हाथ में लेकर शराबबंदी की झूठी कसम खाने वाली शराब की व्यापारी सरकार, महंगाई से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता को कोई राहत नहीं दी है, न देने वाली है। 

सही मायने में कांग्रेसियों को प्रदर्शन करना था तो भूपेश सरकार के विरुद्ध करना था, उन्हें भूपेश सरकार से मांग करनी थी कि टैक्स को कम करें और अतिरिक्त 2 रुपये जो ले रहे हैं, उसको वापस ले, शायद तभी उनके प्रदर्शन का औचित्य एवं प्रासंगिकता  साबित होती,अन्यथा प्रदर्शन की नौटंकी तो सबके सामने आ ही चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news