महासमुन्द

शराबबंदी के वादे पर अमल करें सरकार-आप
15-Jun-2021 4:53 PM
शराबबंदी के वादे पर अमल करें सरकार-आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 जून।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कल दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महासमुंद में मां के साथ पांच बेटियों की मौत के लिए शराब कोई कम जिम्मेदार नहीं है।  इस घटना से आम आदमी पार्टी को भावनात्मक पीड़ा हुई है। हम इसमें राजनीति नहीं कर रहे हैं। सिर्फ इतना कहते हैं कि इस दुखद घटना के पीछे पारिवारिक विवाद तो है ही, शराब भी एक कारण है। 

अगर परिवार का मुखिया नशे का आदी नहीं रहता तो शायद पारिवारिक कलह को शांत करा अपने परिवार को मौत के मुंह में जाने से बचा लेता। पति के शराबी होने और परिवार के तमाम लोगों की प्रताडऩा से एक मां ने बच्चियों के साथ मौत को चुन लिया। 
राज्य सरकार से मांग है कि अपने चुनावी एजेंडे में शामिल पूर्ण शराबबंदी के वादे पर अमल करें।  आगे समय में इस तरह मौतों को रोकने हमारी पार्टी शराबबंदी के लिए क्रमिक धरना-प्रदर्शन करेगी। जिला स्तर से शुरू आंदोलन विधानसभा क्षेत्र तक होते राजधानी और विधानसभा तक पहुंचेगा।  

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेन्डी के अलावा प्रदेश सह संगठन प्रभारी दुर्गा झा, आम आदमी पार्टी महासमुन्द के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन,महासमुन्द विधानसभा के प्रभारी संजय यादव ,खल्लारी विधानसभा के प्रभारी संतोष चन्द्राकर, जिला सचिव सकील खान,खल्लारी विधानसभा आंदोलन समिति के प्रभारी अध्यक्ष मीनाक्षी ठाकुर, पार्षद शोभना यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news