धमतरी

सिहावा विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
15-Jun-2021 4:55 PM
सिहावा विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नगरी, 15 जून। 
ग्राम पंचायत चिंवर्री के बहुप्रतीक्षित मांग रंगमंच का भूमिपूजन डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा के द्वारा किया गया। 

ग्राम चिंवर्री के लोगो ने इस रंगमंच के निर्माण के लिए वर्षो से मांग कर रहे थे। ग्राम चिंवर्री में भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने विधायक के समक्ष भवन निर्माण की बात रखी थी जिसे विधायक के द्वारा स्वीकारते हुवे 10 जून को भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। 
 इसी क्रम में ग्राम मुनइकेरा के लोगों के मांग के अनुरूप आदिवासी सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया था जिसका भूमि पूजन भी 10 जुलाई को किया गया। वनग्राम मुनईकेरा में किसी भी प्रकार के शासकीय भवन नहीं होने के कारण सार्वजनिक कार्यों को संपन्न कराने में दिक्कत हो रही थी। भूमिपूजन होने से ग्राम वासियों में हर्ष व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, रूद्र प्रताप नाग,अय्यूब खान, रोशन साहू,विनायक नागवंशी,सदाराम नेताम,दिनेश कुमार,मोतीलाल मरकाम, श्रीमती दुर्गाबाई नेताम, राजीव भाई,सोहन मरकाम, हरिश्चंद्र,विष्णु निषाद,बंसी राम नेताम, रविशंकर,बसंत सिंह,सुखनाथ,जनक राम नाथ,महेश्वरी मरकाम,रेणुका नागवंशी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news