बलौदा बाजार

कचलोन में हाईस्कूल के उद्घाटन के पहले दीवारों पर दरारें, अफसर को फटकार
15-Jun-2021 5:32 PM
कचलोन में हाईस्कूल के उद्घाटन के पहले दीवारों पर दरारें, अफसर को फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून।
कचलोन में 88 लाख की लागत से निर्मित हाईस्कूल भवन का अभी उद्घाटन हुआ नहीं और दीवारों पर दरारे फटने लगी हैं। गुणवत्ताहीन कार्य को देख भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा काफी नाराज हुए और उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई।

सोमवार को विधायक शिवरतन शर्मा सिमगा के समीप कचलोन में 88 लाख की लागत से बने हाईस्कूल भवन व साहू समाज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे। जहां सरपंच व ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया। स्वागत-सत्कार के बाद ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत करते हुए कहा कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा स्कूल भवन के किए गए निर्माण कार्य में काफी अनियमितता है। जगह-जगह से दीवार क्रेक हो चुका है। छत भी फटने लगी है, आज लोकार्पण है, लेकिन अभी से स्कूल की यह हालत है तो आगे जाने क्या होगा। 

 विधायक ने स्कूल भवन का निरीक्षण कर पीडब्लूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल भवन का निर्माण पुन: ठीक ढंग से हो, तभी लोकार्पण कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में मेरे द्वारा गांव में कई विकास कार्य कराये गए हैं। उस समय में हुए कार्य और अभी के कार्य की तुलना आप कर सकते हैं, जो आप लोगों के समक्ष है। कांग्रेस शासन काल में अधिकारी कर्मचारी पूर्ण रूप से निरंकुश हो चुके हैं, तभी तो अपनी मनमानी करते हुए 88 लाख की लागत से बने स्कूल भवन का लोकार्पण से पूर्व ही हालत खराब है। वर्तमान सरकार छत्तीसगढिय़ा का राग अलापती है मगर वास्तविकता कुछ और ही है। प्रदेश में हो रहे विभिन्न कार्यों का ठेका अन्य प्रदेश के ठेकेदारों को दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिर्फ ढाई साल के कार्यकाल में जनता परेशान है। आज छत्तीसगढ़ का विकास रुका हुआ है। उन्होंने साहू समाज के भवन का लोकार्पण कर नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। साथ ही ब्राह्मण समाज की मांग पर सामाजिक भवन बनाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम को भाजपा नेता अनिल पांडे ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर सरपंच हेमलता कुलेश्वर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष केजू राम बघेल, आनंद यादव चंद्रमणि तिवारी, बिसाहू साहू, मालिक साहू, धीरज जैन, अभिजीत अवस्थी, कमलेश साहू, मंत्री निषाद कुंति बाई, जनार्दन, संतू निषाद, भोला साहू, परस पाटकर आदि उपस्थित थे।
इस संबंध में टीसी वर्मा, ई पीडब्लूडी बलौदाबाजार का कहना है कि स्कूल भवन निर्माण कार्य में जो अनियमितता की शिकायत मिली है उसकी जांच कर दीवार व छत में पड़ी दरारों को दुरुस्त किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news