दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली ने गांवों के गरीब परिवारों को बांटे राशन किट
15-Jun-2021 5:38 PM
एनएमडीसी बचेली ने गांवों के गरीब परिवारों को बांटे राशन किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 जून। वर्तमान कोरोना महामारी के संकट काल में आसपास के ग्राम पंचायतों में रहने वाले सबसे गरीब लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण घर में जमा राशन भी खत्म हो गया है।  आस-पास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों  ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग के सहयोग के लिए एनएमडीसी बचेली से संपर्क किया।

ऐसे संकटकाल में नैगमिक सामाजिक दायित्य के तहत परियोजना के अधिशाषी निदेशक द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप एवं कलेक्टर दंतेवाड़ा के परामर्श से आसपास के 11 ग्राम पंचायतों नामत: पाड़ापुर, भांसी, बड़े कमेली, धुरली, गामावाड़ा, दुगेली, गंजेनार,  मसेनार, मोलसनार, फरसपाल और नेरली में रहने वाले सबसे गरीब परिवारों की ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर एनएमडीसी बचेली  द्वारा  गॉवों में जा कर  राशन किट का वितरण किया गया।  राशन प्राप्त कर इन परिवारों ने राहत महसूस की । एनएमडीसी बचेली परियोजना परिक्षेत्रीय विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news