धमतरी

शिक्षकों को निराशा से उबारने केसीपीएस में प्रशिक्षण कार्यशाला
15-Jun-2021 5:44 PM
शिक्षकों को निराशा से उबारने केसीपीएस में प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद,  15 जून।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली के निर्देशानुसार सीबीएसई स्कूल कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में वर्चुअल टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को भाषा शिक्षण, क्लासरूम मैनेजमेंट, प्याजे कोलबर्ग का सिद्धांत, मल्टीपल इंटेलिजेंस, सामाजिक विज्ञान शिक्षण, विद्यालय और कक्षा का माहौल, छात्रों और पालको के साथ शिक्षक का संबंध, प्री स्कूल लर्निंग एक्टिविटी, इम्प्रोविंग सॉफ्ट स्किल्स,कैपिसिटी बिल्डिंग, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट, संज्ञा,वर्ण व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया गया। बीआरसीसी राजेश पांडे, बीईओ चंद्र कुमार साहू भी शामिल हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक को निरंतर सिखते रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ.नागेंद्र दुबे 
ने एक शिक्षक को कैसे पढ़ाना चाहिए छात्रों से वे कैसे जुड़े रह सकते है एवं एक अच्छे शिक्षक में क्या क्या गुण होने चाहिए इसके बारे मे बताया । कार्यक्रम संयोजक विद्यालय प्राचार्य देवलाल यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के  दौर में शिक्षा जगत घोर निराशा के दौर से गुजऱ रहा है, ऐसे में यह शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया ताकि शिक्षकों में उत्साह का संचार हो और जब विद्यालय में पढ़ाई प्रारम्भ हो तो वें दुगुने उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ा सकें। कार्यक्रम में रामनारायण चंद्राकर, कमल नारायण यादव, चंद्रिका मांझी, रेखा सिन्हा, प्रितेश साहू, सुनीति किरण, करन सिन्हा आदि  शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news