राजनांदगांव

मुफ्त चावल के नाम पर बांट दी कनकी
15-Jun-2021 7:41 PM
मुफ्त चावल के नाम पर बांट दी कनकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 15 जून। रंगकठेरा के आश्रित ग्राम जरहाटोला की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक से छन्नी चंदू साहू से शिकायत की है कि उन्हें मुफ्त में चावल के साथ कनकी बांट दिया गया है और ऐसा कनकी मिला है जिसे खाया नहीं जा सकता। कनकी में कंकड़, फफूंद व इल्लियां अधिक है। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह मामले की जांच कराएगी और ऐसी व्यवस्था कराएगी कि सोसायटियोंं के माध्यम से गुणवत्ता युक्त खाद्यन्न का वितरण हो।

ग्राम पंचायत सरपंच हुमन चन्द्रवंशी ने भी बताया कि इस बार सोसायटी में चावल वितरण के स्थान पर कनकी वितरण हो गया है और कनकी की क्वालिटी ठीक नहीं है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक छन्नी चंदू साहू ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर खाद्यान्न की जांच कराने और ग्रामीणों को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, छोटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी, हेमराय साहू, सरपंच हुमन चन्द्रवंषी सहित काफी संख्या में इस गांव के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

डीएपी पोटाश के लिए भटक रहे किसान 

विकासखंड के ग्राम आमाटोला, मांझीटोला, बिटाल, रैनूटोला, मांगाटोला, होडीटोला, कहाडकसा, शांतिनगर, सिंघाभेड़ी, हांडीटोला, रंगकठेरा, जराहाटोला, हज्जूटोला, लाताकोडो डोंगरगांव, हांडीटोला,  के ग्रामीणों की शिकायत है की है की उन्हे सोसायटी में पखवाडे भर से खाद नही मिल रहा है। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू को बताया कि आमाटोला सोसायटी में पिछले पखवाड़े भर से डीएपी, पोटाश व सुपर फॉस्फेट खाद नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के किसान संतोष भारद्वाज, कृपाशंकर नशीने, दयाशंकर गुप्ता, जसवंत साहू, नूतन पाल, धर्मेन्द्र कोरे, केशव मालेकर, लक्ष्मण मिरी, जीवन साहू , धन्नालाल साहू , छोटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी, हुमन चन्द्रवंषी, हेमराय साहू, कन्हैया नेताम, ने बताया की वे पिछले 15 दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सेासायटी प्रबंधक का कहना है कि खाद ऊपर से नहीं आ रहा है। इधर खेती-किसानी का सीजन शुरू हो गया है। जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक श्रीमती साहू ले सोसायटियों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक श्रीमती साहू ने मौके से ही प्रषासन व कृशी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सोसायटी में खाद का भंडारण कराने का निर्देश दिया है।

सामुदायिक भवन व सडक़ निर्माण की मंजूरी

एक दिवसीय प्रवास विकासखंंड के ग्राम रंगकठेरा ग्राम पंचायत के दौरे में पहुंची खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने सोमवार को सबसे पहले ग्राम पंचायत भवन रंगकठेरा में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा की।

यहां पर ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्रीमती साहू ने रंगकठेरा में आने वाले वर्ष में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ कराने के लिए भरोसा दिलाया। विधायक श्रीमती साहू ने कोरोना काल की परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा की वह घोषणा नहीं कर रही है पर आपको विश्वास दिला रही कि वर्ष 2022 में रंगकठेरा में धान खरीदी केन्द्र या उप स्वास्थ्य केन्द्र जरूर मिलेगा। विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम जरहाटोला में ग्रामीणों की मांग पर यंहा पर सर्व समाज सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड निर्माण के लिए लाखो की मंजूरी दी।

अंगद ठाकुर खाद्य निरीक्षक का कहना है कि जरहाटोला में चावल की जगह कनकी वितरण एवं खाद्यान्न की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की शिकायत ग्रामीणों से मिली है। नान एवं विभाग के शीर्ष अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। 

एल.के.सोनी प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का कहना है कि कृषकों द्वारा डीएपी व पोटाश खाद नहीं मिलने की शिकायतें मिली है। शीर्ष स्तर से ही खाद नहीं मिलने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या की जानकारी दी गई है।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news