सूरजपुर

भूपेश सरकार की ढाई साल की विफलताएं गिनाईं
15-Jun-2021 9:00 PM
भूपेश सरकार की ढाई साल की विफलताएं गिनाईं

    वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सूरजपूर, 15 जून।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल सूरजपुर शहर एवंं देवनगर के 11 शक्ति केंद्रों में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के कुशासन व अन्याय तथा जनता के साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कांग्रेस के भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर घोषणापत्र के झूठे वादों को जनता से पूछा गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि ढाई वर्ष का यह कालखंड जनता से किये सभी वादे को तोडऩे, धोखाधड़ी , विश्वासघात और अराजकता के काले अध्याय के रूप में ही जाना जाएगा। पवित्र गंगाजल हाथ में ले कर किये गए तमाम घोषणाओं की जिस तरह इस सरकार ने अवहेलना की है, वैसा अन्य उदाहरण देश में कोई और नहीं है। पूर्ण शराबबंदी बनाम होम डिलीवरी, इन्होंने किसानों, नवजवानों,माताओं बहनों, बुजुर्गों, नौकरी पेशा, व्यापारी, मजदूर सबको ठगने का काम किया है। 

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान हाथ में गंगाजल लेकर घोषणा पत्र जारी किया था कि किसानो को पिछले दो वर्ष का बोनस दिया जाएगा, स्व सहायता समूह के कर्ज माफ किये जाएंगे, गरीबों को निशुल्क पट्टा पक्के मकान, युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों को 1500 पेंशन देने की बात की गई थी लेकिन यह सारे वादे खोखले साबित हुए हैं और आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। जिला मीडिया प्रभारी शशि तिवारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रेत व शराब माफिया सक्रिय हैं।

प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत योजना में बेवजह अवरोध कर जनता को लाभ से वंचित किया जा रहा है।शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल व देवनगर मंडल अध्यक्ष राम शिरोमणि साहू राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश सरकार से ढाई वर्ष का हिसाब मांग रही है चारों तरफ अराजकता का माहौल है खनिज संपदा का खुले आम दोहन हो रहा है प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है हर वर्ग इस सरकार से तंग आ गया है जहां केंद्र सरकार जन कल्याण का काम कर रही है वही ये सरकार छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कर रही है । इस दौरान वार्डों का भ्रमण कर लोगों को भूपेश सरकार की विफलता और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। एवं भूपेश सरकार जवाब दो ढाई वर्षों का हिसाब दो के नारे लगाए।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न शक्ति केंद्रों में अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल मुरली मनोहर सोनी थलेश्वर साहू , जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, रामकरण साहू, शशि किरण खेर, डॉ एचएन चतुर्वेदी मुकेश गर्ग, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल,शांति सिंह ,सुमन सिंह विमला भगत,शबनम ताज ने विभिन्न वार्डों में जाकर विचार रखें। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद मिश्रा,भोलाशंकर साहु, रामविलास साहू आदि का योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news