महासमुन्द

जिले के 137 उपार्जन केंद्रों में धान उठाव पूरा नहीं, बारिश में भीग रहा
16-Jun-2021 5:05 PM
जिले के 137 उपार्जन केंद्रों में धान उठाव पूरा नहीं, बारिश में भीग रहा

उठाव जारी है-खाद्य अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 जून।
बारिश की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन जिले के 137 उपार्जन केंद्रों से अभी तक धान का उठाव पूरा नहीं हो पाया है। अब यह धान बारिश में  भीगेगा। हालांकि कैप कवर की व्यवस्था समितियों के द्वारा की गई है, लेकिन तेज हवाओं के चलते कवर धान की बोरियां भीग रही हैं। जानकारी के मुताबिक कई उपार्जन केंद्रों में 60-70 फीसदी  तक का ही उठाव हो पाया है। एक उपार्जन केंद्र में तो केवल 39 फीसदी ही उठाव हुआ है और शेष धान भीगते हुए उपार्जन केंद्रों में पड़ा हैै। 

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से जिलेमें रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के धान खरीदी  केंद्रों में सड़ रही है। जिला खाद्य अधिकारी नितिश द्विवेदी का कहना है कि उठाव जारी है, नीलामी के कारण उठाव की रफ्तार कम हो गई है। इस वक्त 137 उपार्जन केंद्रों में करीब 1.81 अरब रुपए का धान रखा हुआ है।

अधिकारियों की मानें तो जिले के दो ऐसे धान उपार्जन केंद्र हैं, जहां 100 प्रतिशत का उठाव हो गया है, इसमें गबौद व कोमाखान उपार्जन केंद्र शामिल हंै। खरीदी के वक्त उपार्जन केंद्र गबौद में 47425 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इसी प्रकार कोमाखान में भी 47 हजार 583 क्विंटल खरीदी हुई थी। यहां भी उठाव पूरा हो गया है। इसी प्रकार 97 उपार्जन केंद्र ऐसे हैं, जहां 91 से 98 फीसदी तक ही उठाव हुआ है। यहां अभी 500 से हजार क्विंटल धान रखा हुआ है।

इस साल जिले में एक लाख 36 हजार 430 किसानों से 75 लाख 8 हजार 866 क्विंटल धान खरीदा गया था। चार महीने बाद भी उठाव नहीं हो पाया, 7 लाख 25 हजार 959 क्विंटल धान अभी भी केंद्रों में रखा हुआ है। धान को मौसम की मार से बचाने के लिए इंतजाम तो किए हैं, लेकिन वह भी काम नहीं आ रहा है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, धान के खराब होने की चिंता बढ़ गई है। जिले 40 उपार्जन केंद्रों में अभी धान अधिक मात्रा में रखा हुआ है और यहां उठाव की रफ्तार एकदम कम है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news