बलौदा बाजार

290 कट्टा धान गबन, 17 बंदी
16-Jun-2021 5:09 PM
290 कट्टा धान गबन, 17 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जून।
भाटापारा में 290 कट्टा धान गबन करने वाले सभी 17 आरोपियों को एफआईआर के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 290 कट्टा धान बरामद कर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित मोबाइल जब्त किया गया है।

जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत प्रार्थी जगदीश प्रसाद कौशल बगबुड़वा कोटवार द्वारा 13 जून को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को सूचना दी कि गांव के अर्जुन ध्रुव एवं दयालु ध्रुव के घर भारी मात्रा में पीडीएस बोरे में सोसायटी का धान रखा हुआ है।

पुलिस ने गबन धान के बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाकर चंद घंटे के भीतर ही 290 कट्टा धान जब्त किया। प्रकरण में मुख्य आरोपी धान खरीदी केन्द्र प्रभारी तुलेश ध्रुव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामेश्वर वर्मा सहित गबन किया हुआ धान को अपने अपने घर में छिपाकर रखने वाले अर्जुन ध्रुव, दयालु ध्रुव, ट्रैक्टर से धान खरीदी केंद्र से धान परिवहन कर बगबुड़ुआ गांव छोडऩे वाले खपरी के सोहन साहू एवं धान को लोड एवं अनलोड करने वाले सभी हेमाल को हिरासत में लिया। आरोपियों द्वारा धान  गबन करने का जुर्म स्वीकार किया। 

आरोपियों से गबन किया हुआ 290 कट्टा धान, घटना में उपयोग में लाये गये टै्रक्टर मोबाईल फोन जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में तुलेश ध्रुव निपनिया, रामेश्वर वर्मा मोपका, मोहनलाल वर्मा कोनी, दयालूराम ध्रुव बगबुड़वा, परस राम वर्मा कोनी, संजू वर्मा कोदवा, बलदाऊ यादव कोनी, 
अर्जुन लाल ध्रुव बगबुड़वा, खोरगिंजऱा वर्मा कोनी, दूरपत साहू कोदवा, गोवर्धन यदु कोनी, नागेश्वर वर्मा कोदवा, अमर वर्मा कोदवा, ललित वर्मा कोदवा, सोहन साहू खपरी, रामकुमार वर्मा कोदवा, राजू वर्मा कोनी हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news