रायगढ़

गुम नाबालिग झारखण्ड मिली, आरोपी जेल दाखिल
16-Jun-2021 5:10 PM
गुम नाबालिग झारखण्ड मिली, आरोपी जेल दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जून।
पुसौर क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने झारखंड के देवधर से आरोपी युवक के साथ बरामद किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 26 मई को पुसौर थाने में नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट पर धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुसौर पुलिस बालिका के रिश्तेदारों, सहेलियों से पूछताछ कर संदेही युवक एवं बालिका की पतासाजी की जा रही थी कि 10 जून को गुम नाबालिग के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एसपी संतोष सिंह से मिले।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुसौर थाने की सुपरविजन अधिकारी गरिमा द्विवेदी से प्रकरण की जानकारी ली। जिस पर डीएसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया कि संदेही युवक का लोकेशन सायबर सेल से निकला गया है, संदेही लगातार लोकेशन बदले जाने पर टीम रवाना नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम गठन कर बालिका की पतासाजी के लिए रवाना करने के निर्देश दिए ।जिस पर डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक उमांशकर नायक के हमराह आरक्षक सुरेश सिदार, हरीश चन्द्रा, सायबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा एवं महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की टीम गठन कर संदेही के निवास जिला नबादा (बिहार) टीम रवाना किया गया। जहां कई स्थानों पर पुसौर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। इसी बीच लगाये मुखबिरों से संदेही के जिला देवघर (झारखंड) में छिपे होने की जानकारी मिली। टीम जिला देवघर पहुंचने के बाद स्थानीय मधुपुर पुलिस की मदद लेकर संदेही के ठिकाने पर दबिश दिया गया जहां संदेही मोहम्मद मोफिज शाह के कब्जे में बालिका मिली। संदेही मोहम्मद मोहसिन शाह व बालिका को पुसौर लाया गया। 

बालिका के कथन, मेडिकल के बाद प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट की धारा विस्तारित की गई है। 

आरोपी मोहम्मद मोफिज शाह (24)मुनैदी थाना अकबरपुर जिला नबादा (बिहार) बताया कि पिछले 6-7 साल से रायगढ़ में रहकर ट्रेलर वाहन चलाता है, पिछले कई महीनों से ट्रेलर एनटीपीसी, लारा में चल रही थी, इसी दौरान बालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर बिहार ले गया था। पुसौर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।      
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news