रायगढ़

40 ई रेल टिकटों के साथ युवक बंदी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल जब्त
16-Jun-2021 5:12 PM
40 ई रेल टिकटों के साथ युवक बंदी,  कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जून। 
आरपीएफ रायगढ़ की विशेष टीम ने मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देशन में मंगलवार को छापा मारकर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है।
रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर आरपीएफ की टीम ने तुलसी होटल के पीछे मां अम्बे की दुकान पर पहुंच कर दुकान संचालक से पूछताछ करने पर अपना नाम लक्की दादरीवाल (25) वार्ड नंबर 28 केलोबिहार कालोनी थाना चक्रधरनगर रायगढ़ बताया आरपीएफ टीम ने लिखित नोटिस देकर उसके पास रेल ई टिकिट बनाने इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में सहयोग करने कहा गया, जिस पर उसने अपने पास मौजूद कम्प्यूटर से तीन पर्सनल यूजर आईडी बनी हुई थी। इसी आईडी से अलग-अलग ट्रेनों का अलग अलग दिशाओं का 40 रेल ई टिकिट की प्रतियां बुक हिस्ट्री सहित अपने प्रिंटर से प्रिंट कर निकाल कर प्रस्तुत किया। टिकटों की कुल कीमत 45765 इन टिकटों को बनाने एवं बेचकर कारोबार करने के संबन्ध में मांगे जाने पर कोई वैधानिक प्रपत्र नहीं दिखा सका और आरपीएफ की टीम के सामने स्वीकार किया कि वह अपने ग्राहकों को रेल ई टिकट देने के एवज में अतिरिकत 50 -100 रुपये तक का कमीशन प्राप्त करता है। इन टिकट को बनाने अपने एचडीएफसी बैंक और कर्नाटका बैंक के खाते से भुगतान करता था। 

आरोपी के खिलाफ आरपीएफ रायगढ़ पोस्ट में धारा 143 रेल्वे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करके उसके कब्जे से कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन पांच सौ रुपये नगद को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news