राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार वादे को पूरा करने में नाकाम-भाटिया
16-Jun-2021 5:32 PM
कांग्रेस सरकार वादे को पूरा करने में नाकाम-भाटिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
प्रदेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला भाजपा के निर्देशानुसार 12 से 17 जून तक प्रत्येक शक्ति केंद्रों में जाकर आम जनता को कांग्रेस के अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा नहीं किए जाने व विफलताओं को भाजपाई बता रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र झिथराटोला में बैठक लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नाकामियां गिनाईं।

श्री भाटिया ने बताया कि कांग्रेस सरकार अपने वादों के मुताबिक राज्य में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी, किन्तु शराबबंदी तो दूर आजकल हर गली मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, वहीं आरोपियों को केवल पकडऩे की औपचारिकता पूरी कर रही है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के राज में अवैध शराब सट्टा जुआ का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। 

भाटिया ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार युवाओं को राजीव मित्र योजना के तहत हर घर रोजगार, घर-घर रोजगार देने का वादा किया था, 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर 2500 प्रति माह प्रदान करने की बात कही गई थी, परंतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के घटते अवसर दिखाई दे रही है। घोषणा पत्र के अनुरूप सर्ववृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से अधिक के आयु के नागरिकों को 1000 प्रति माह एवं 75 वर्ष के आयु के नागरिकों को 1500 पेंशन के रूप में प्रदान किया जाएगा, किंतु कांग्रेस सरकार कोई भी वादे को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण साहू मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव कांति साहू भारत साहू छगन साहू शंकर साहू पदम साहू सांता पंचारे टीकम, अर्जुन, हेमंत, पतिराम, साधु राम, मल्लू राम, ईश्वर सिंह, आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news