रायगढ़

घर-घर जाकर बताई भूपेश सरकार की वादाखिलाफी
16-Jun-2021 5:58 PM
घर-घर जाकर बताई भूपेश सरकार की वादाखिलाफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 16 जून।
भूपेश सरकार के ढाई साल की नाकामी एवं घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करने पर 15 जून को भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल खरसिया द्वारा खरसिया नगर के शक्ति केंद्र क्रमाक 1 के वार्ड न 1 से 5 में घर घर जाकर मोहल्लेवासियों एवं आम जनता को प्रदेश की भूपेश सरकार की वादा खिलाफी के विषय में बताया। भाजपा नेताओं ने आम जनता को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस कार्यप्रणाली से जहां राज्य की जनता झूठे वादों से स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। 

कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय बड़े बड़े वायदे किये थे, किंतु उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई है। जहां एक ओर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या फिर बेरोजगारों को रोजगार देने की बात हो या फिर निराश्रितों को 1500 रूपये पेंशन देने की बात हो। राज्य की कांग्रेस सरकार एवं उसके मुखिया भूपेश बघेल हो सभी ने प्रदेशवासियों से किए वायदों पर वादा खिलाफी की है।

प्रदेश की इस वादा खिलाफी का आने वाले समय में  प्रदेश की जनता कांग्रेस को सबक जरूर सिखयेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, महामंत्री विजय शर्मा, वार्ड पार्षद रीता विकाश जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष एवम पार्षद राधे राठौर, सोनू पार्षद, उमाशंकर शर्मा, सुमीत रावलानी, साहिल शर्मा चीनू, पुरुषोत्तम केवट, लाला राठौर, कैलाश जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news