बालोद

भूपेश सरकार की ढाई साल की वादाखिलाफी और विफलताओं को लेकर भाजपा उतरी सडक़ पर, जनता से की चर्चा
16-Jun-2021 6:00 PM
भूपेश सरकार की ढाई साल की वादाखिलाफी और विफलताओं  को लेकर भाजपा  उतरी सडक़  पर, जनता से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 जून।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा शहर मंडल बालोद द्वारा लगातार दो दिनों तक विभिन्न जगहों पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए वादाखिलाफी के खिलाफ, विफलताओं को लेकर लगातार जनता के बीच जाकर चर्चा कर रही है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम लोगों ने 2 दिन तक कचहरी में बैंक के आसपास जाकर जनता से चर्चा की भूपेश सरकार की नाकामियों को बताया जनता भी काफी आक्रोशित दिखे आने वाले दिनों में हम इस सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन बालोद में करने वाले हैं।

भाजपा नेता अमित चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश की नाकाम सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ दिन पूर्व बालोद शहर में अधूरी पड़ी नल जल योजना का उद्घाटन कर दिया, जिसका लाभ आज तक बालोद के संपूर्ण जनता को नहीं मिल पा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार कि ना कोई नीति है ना कोई नीयत है, हमने दो दिन तक इस विषय पर शहर में जनता से चर्चा की। जनता भी इस सरकार से त्रस्त दिख रही है।

इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार,भाजपा  अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री शाहिद खान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लीला शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर व शहर मंडल के अमित चोपड़ा, नरेन्द्र सोनवानी, पंकज आहूजा, नीतू सोनवानी,अंबिका यादव,कमल पंपलिया,प्राची लालवानी, सुनीता मनहर, शेखर वर्मा, कमलेश वाधवानी,हितेश्वर कौशिक, प्रीतम यादव, शशि साहू,डोमेंद्र साहू, विक्रम ललवानी, रेखा यादव, कृष्णा यादव, नरेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news