बलौदा बाजार

कसडोल थाना को नपं ने दिया सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवाश
16-Jun-2021 6:06 PM
 कसडोल थाना को नपं ने दिया सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 16 जून। नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष नीलू चंदन  साहू की अगुवाई में पुलिस थाना कसडोल को सैनिटाइजर, मास्क एवं हैंड वॉश प्रदान किया गया ।

कोरोना से बचाव के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि इस कोरोना महामारी से बचा जा सके। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत कसडोल के  अध्यक्ष नीलू चंदन साहू के द्वारा पुलिस थाना  कसडोल में  थाना प्रभारी अरुण साहू को सैनिटाइजर, मास्क, एवं हैंड वॉश प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ने लोगों से अपील की कि मास्क का प्रयोग करें एवं  निश्चित रूप से वैक्सीन लगाएं तभी हमारा क्षेत्र और हमारा देश सुरक्षित रहेगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा, नगर पंचायत सभापति प्रतिनिधि नीरेंद्र क्षत्रिय, पार्षद विकास यादव, पार्षद खिलावन डहरिया, सीएमओ अनुराधा राजमणि मौजूद रहे। गौरतलब हो कि नगर पंचायत कसडोल ने हाल ही में पार्षदों के माध्यम से सभी 15 वार्डों में कोविड 19 संक्रमण सुरक्षा एवं बचाव के लिए  3 हजार घरों में सेनेटाइजर मास्क एवम हैण्ड वाश वितरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news