बलौदा बाजार

28 उपार्जन केंद्रों में से कसडोल-पीसीद छोड़ बाकी जगहों से धान उठाव
16-Jun-2021 6:07 PM
 28 उपार्जन केंद्रों में से कसडोल-पीसीद छोड़ बाकी जगहों से धान उठाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 16 जून। कसडोल विकास खण्ड के सम्बद्ध 14 कृषि साख सहकारी समितियों के 28 उपार्जन केंद्रों में से कसडोल एवं  पीसीद को छोड़ सभी जगहों से धान परिवहन हो गया है। बारिश से पूर्व उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव अब अंतिम स्थिति में पहुंचने की जानकारी मिली है ।

उपरोक्त सन्दर्भ में डीएमओ बलौदाबाजार से मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकास खण्ड के सम्बद्ध जिला केंद्रीय बैंक शाखा कसडोल टुंड्रा एवं बया से सम्बद्ध 14 कृषि साख सहकारी समितियों के कुल 28 उपार्जन केंद्रों में से कसडोल एवं  पीसीद को छोड़ सभी जगहों से परिवहन हो गया है। जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) केशव प्रसाद कर्ष ने फोन पर बताया कि कसडोल ब्लाक के कसडोल पीसीद शेष है जल्द परिवहन कर लिया जाएगा । बताया गया कि जिले में अब 60 से 70 हजार क्विंटल धान ही परिवहन शेष है । संस्था द्वारा जिले के उपार्जन केंद्रों के धान मिलरों संग्रहन केंद्रों तथा व्यापारियों को डीओ आदेश जारी कर दिया गया है। इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक जेआर लहरी कसडोल से पूछने पर पुष्टि की है। बताया गया है कि संस्था से सम्बद्ध कृषि साख सहकारी समितियों हटौद कोसमसरा बोरसी कटगी छेछर के सभी उपार्जन केंद्रों से उठाव कर लिया गया है । बताया गया कि कसडोल पीसीद समिति के 2 उपार्जन केंद्रों में 4 से 5 हजार करीब धान ही परिवहन शेष है । जहां ट्रकें लगी हुई है और जल्द ही परिवहन कर लिया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news