रायपुर

कांग्रेस की महिला सांसदों ने महंगाई पर केन्द्र सरकार को घेरा, कहा-उज्जवला योजना फेल
16-Jun-2021 6:25 PM
कांग्रेस की महिला सांसदों ने महंगाई पर केन्द्र सरकार को घेरा, कहा-उज्जवला योजना फेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून।
कांग्रेस की महिला सांसदों ने महंगाई के मसले पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, सांसद डॉ. ज्योत्सना महंत, और राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा के साथ मीडिया से रूबरू हुई, और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस के दाम में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, और केन्द्र की उज्जवला योजना फेल हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि भारत में एक साल में खाद्य तेजों की कीमत 50 से 70 फीसदी बढ़ी है। नरेन्द्र मोदी बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार के नारे के साथ सत्ता पर काबिज हुए थे, पर आज देश की हालात ऐसे हो गए हैं कि पूरा देश बस करो मोदी सरकार, रहम करो मोदी सरकार और शर्म करो मोदी सरकार जैसे नारे लगाने पर बाध्य हो गया है। 

कांग्रेस सांसदों ने देश में बढ़ती महंगाई हम महिलाओं की रसोई में घुस आई है। डेढ़ माह पूर्व 10 रूपए प्रति किलो मिलने वाला आलू अभी 20 रूपए में बिक रहा है। मूंग दाल, सफेद मटर 5 से 10 रूपए महंगा हुआ है। प्याज के दाम महज एक सप्ताह के भीतर 20 से 30 रूपए प्रति किलो हो गए हैं। अप्रैल माह के अंत से अभी तक साबून, डिटरजेंट, टूथ पेस्ट, विभिन्न तरह के तेल-क्रीम, ब्रांडेड फिनाइल समेत खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि हुई है। चायपत्ती के दाम 180 से 290 रूपए प्रति किलो हो गए हैं।

घर हम गृहणियां चलाती हैं। गरीबों की इस महंगाई की वजह से क्या हो गई है, यह कहना कठिन है जबकि मध्यम वर्ग के परिवार ही इस महंगाई की वजह से हांफ रहे हैं। कोरोना काल में जब उद्योग और कारोबार दोनों ठप्प हैं, रोटी रोटी के लाले पड़े हुए हैं, थाली में खाना कैसे आएगा समझ में नहीं आ रहा है। 

खाद्य तेज, फल, अंडा जैसे खाद्य पदार्थ के दाम बढऩे से खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढक़र छह महीने के उच्चतम स्तर 6.3 प्रतिशत पहुंच गई है। 

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मस्टी कमोडिटी एक्सजेंज पर क्रूड पाम तेज का भाव बीते एक साल में 74 फीसदी बढ़ा है। ऑयल कॉप्लेक्स में सबसे सस्ता माना जाने वाला पाम तेज इस समय सोया तेल से भी महंगा हो गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news