गरियाबंद

कंसारी समाज ने मनाया श्रीसत्यनारायण भगवान का 72वां स्थापना दिवस
16-Jun-2021 6:50 PM
कंसारी समाज ने मनाया श्रीसत्यनारायण भगवान का 72वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जून।
नगर कंसारी समाज द्वारा मंगलवार को श्रीसत्यनारायण भगवान की मूर्ति स्थापना का 72 वां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। 

नगर के मध्य स्थित श्रीसत्यनारायण मंदिर मे भगवान का वार्षिकोत्सव नगर कंसारी समाज द्वारा महाप्रभु का विशेष पूजन अर्चनकर कोरोना महामारी की समाप्ति व देश के लोगो के लिए खुशहाली की कामना की गई। कोरोना काल होने के चलते मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई थी। जिससे प्रत्येक भक्त सैनेटाइज होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। 

मंदिर में सुबह 4 बजे भगवान श्री सत्यनारायण का पंचामृत अभिषेक स्नान मंदिर के पुरोहित पंडित भागवत प्रसाद मिश्रा के अगुवाई में कराया गया। वहीं गर्भगृह में उपस्थित भगवान श्रीसत्यनारायण महाप्रभु के प्रतिमा सहित पूरे मंदिर परिसर का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ सामाजिक जनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए देव दर्शन की व्यवस्था की गई। 

प्रात: 7 बजे भगवान श्रीसत्यनारायण की कथा का आयोजन संपन्न हुआ और मंदिर में यज्ञ, हवन व मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराकर प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान नगर कंसारी समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार कंसारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news