बलौदा बाजार

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का 3 दिवसीय दौरा
16-Jun-2021 6:52 PM
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का 3 दिवसीय दौरा

जांजगीर जिला के विभिन्न गांवों में करेंगे जन सम्पर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 16 जून।
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ का तीन दिवसीय जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 16-17 एवं 18 जून को जांजगीर चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 16 जून को सुबह 9 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे। यहां मंदिर में दर्शन, पूजन के उपरांत दोपहर 1.15 बजे उनका आगमन नगर पंचायत खरौद होगा, यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, दोपहर 2.15 पर उनका आगमन नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम घुठिया होगा, शाम 3.45 पर वे नैला पहुंचकर श्री कृष्णा गौशाला नैला का निरीक्षण करेंगे, शाम 5.15 पर विश्राम गृह चांपा पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विशिष्ट जन, अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा में भाग लेंगे तथा स्थानीय जन से भेंट मुलाकात करेंगे। शाम 7.45 पर उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा। 

यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह 17 जून को सुबह 11 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर के 11.15 पर नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम दुर्पा पहुंचकर यहां जय मां शबरी गौशाला समिति का निरीक्षण करेंगे, दोपहर 12.45 पर उनका आगमन चांदी पहाड़ आश्रम गौ सेवा समिति गोवा बंद होगा, यहां गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे, दोपहर 2.45 पर वे विश्रामगृह पामगढ़ पहुंचेंगे, यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, विशिष्ट जन तथा अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर चर्चा में भाग लेंगे। अपरान्ह 3 बज कर 45 मिनट पर वे ग्राम रसोटा पहुंचकर स्थानी कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 4.45 पर उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा, यहां रात्रि विश्राम करेंगे, 18 जून को सुबह 10 बजे शिवरीनारायण मठ से प्रस्थान करके दोपहर 1 बजे कोरबा जिला के विकासखंड पाली अंतर्गत स्थित ग्राम मुरली पहुंचकर वे कामधेनु गौशाला समिति द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करेंगे, शाम 5 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news