सुकमा

कोरोना से बचाव के बजाय भीड़ एकत्रित कर रहे विधायक-मुदलियार
16-Jun-2021 6:53 PM
कोरोना से बचाव के बजाय भीड़ एकत्रित कर रहे विधायक-मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्टनम, 16 जून।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि नियमों को ताक में रखकर गाजे-बाजे के साथ कोरोना को आमंत्रण देने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी निकले हैं।

उन्होंने आगे कहा है जिले के उसूर विकासखंड में कोरोना संक्रमण अधिक फैलने के चलते जिला प्रशासन कन्टेन्टमेंट ज़ोन घोषित किया है, लेकिन क्षेत्र का एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता को कोरोना से बचाव व नियंत्रण हेतु सजग करने के बजाय स्वयं विधायक इस महामारी के दौरान लोगों का भीड़ एकत्रित कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। 

कोविड प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन कर अपने आप को संविधान से ऊपर समझ बैठे हैं। जबकि स्वयं सूबे के मुख्यमंत्री वर्चुअल के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के पालन/परिपालन हेतु दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक भीड़ एकत्रित कर सभाएं आयोजित कर कोरोना महामारी को आमंत्रित कर रहे हैं।

धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों और दार्शनिक व अन्य स्थानों पर आम लोगों के लिए महज नियम बनाकर प्रशासन खानापूर्ति कर रही है, कोविड नियमों के उल्लंघन में प्रशासन विधायक पर कोविड नियमों के तहत कार्यवाही करेगी या उनके लिए नियमों में छूट है स्पष्ट करें। साथ ही क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से  लोग संक्रमित होते हैं और नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार केवल और केवल क्षेत्रीय विधायक होंगे।

विधायक मास्क लगाए बगैर लोगों के बीच जा रहे हैं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं वे ऐसा करके क्या संदेश देना चाहते है,अपनी राजनीतिक हित छोडक़र लोगों की चिंता करे और स्वयं भी नियमों का पालन करे साथ ही जिला प्रशासन अपना जवाबदेही तय कर कार्यवाही करे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news